हाउसवाइफ महिलाओं के लिए 5 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज

घर बैठे बिज़नेस, कमाई ज़बरदस्त – हाउसवाइफ महिलाओं के लिए 5 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज

Blog

आज के समय में महिलाएं सिर्फ घर का काम करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि आपने टैलेंट और आत्मविश्वास से बहुत कुछ नया भी कर रही है आज की महिलाएं न सिर्फ परिवारों को संभाल रही बल्कि अपनी खुद की पहचान भी बना रही है कमाई भी कर रही है वो भी घर बैठे।

इस लेख में हम आपको 10 ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) बतायेगे जिने महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती है वो भी काम पैसों में और अपनी सुविधा अनुसार ।

1. होम बेकरी बिजनेस / Home Bakery Business 

अगर महिला को घर पर केक्स (cakes), कूकीज (cookies),ब्रोउनिईज (brownie) बनाना आता है तो वो  बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकती है  साथ ही कस्टमाइज्ड केक (customized cakes) के ऑर्डर्स भी ले सकती है ।

  • आज कल तो जोमाटो (Zomato) और स्विग्गी (Swiggy) पर भी क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) लिस्ट करवाया जा सकता है जिसमे महिलाएं घर से ही आर्डर तैयार करके कस्टमर (Customer) तक भेज सकती है ।
  • इसी  तरह इंस्टाग्राम (Instagram) ,फेसबुक (facebook) पर भी बिज़नेस का पेज बनाया जा सकता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को पता चल सके ।
  • इस बिज़नेस को शुरू करने के ओवन (Oven), ज़रूरी बेकिंग टूल्स (Baking tools) और सब चीज़ो को बनाने के लिए  required ingredients चाहिए ।

तो इस तरह बेकरी वाले बिज़नेस को घर से ही शुरू किया जा सकता है ।

2. एफिलिएट मार्केटिंग / Affiliate Marketing 

महिलाओ के लिए घर बैठे कमाने का एक तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है ।

  • एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) में सबसे पहले अमेज़न (amazon), मीशो (meesho), फ्लिपकार्ट (flipkart) जैसी साइट्स पर एक एफिलिएट अकाउंट (affiliate account) बनाना पड़ता है जो के बनाना एक दम आसान और फ्री है।
  • वहाँ अलग अलग प्रोडक्ट्स के अलग अलग लिंक होते है और महिलाएं उन लिंक्स को आपने इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), व्हाट्सप्प (WhatsApp), टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) पर डाल सकती है इससे उनके यह फायदा होगा के जब भी कोई उस लिंक के ज़रिये उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब उन्हें कमीशन (Commission) मिलेगी ।
  • इसमें एक बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है के जो भी प्रोडक्ट्स के  लिंक शेयर किये जा रहे है उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और वो  रिव्यु वीडियोस (review videos), रील्स (reels) के ज़रिये भी प्रोडक्ट प्रमोट कर सकती है ।

3. टिफिन सर्विस / Tiffin Service

अगर किसी महिला को यह लगता है के वो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाती है तो वो टिफ़िन सर्विस (tiffin service) का काम भी घर पर बैठे शुरू कर सकती है ।

  • टिफ़िन सर्विस के बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज़्यादा महंगे सेट उप (set up) की भी ज़रूरत नहीं होती। यह बिज़नेस घर की रसोई से भी शुरू किया जा सकता है ।
  • अपने मेनू में वही सब चीज़े रखे जो आप आसानी से बना सके और घर के खाने जैसा लगे ।
  • महिलाएं आपने टिफ़िन सर्विस बिज़नेस की अद्वेर्तिसेमेन्ट (advertisement) व्हाट्सप्प (Whatsapp), इंस्टाग्रामInstagram), फेसबुक (Facebook)और आस पास के ऑफिस (office), स्कूल्ज (Schools), कॉलेज (Colleges) में कर सकती है ।

4. यूट्यूब चैनल / YouTube Channel 

एक बिज़नेस आईडिया (business idea) यूट्यूब चैनल (YouTube channel)स्टार्ट करना भी है ।

  • महिलाएं घर पर बैठ कर ही यह स्टार्ट कर सकती है और इसके लिए उन्हें एक स्मार्टफोन (smartphone)और प्रॉपर लाइटिंग (Proper Lighting)की ज़रूरत है ।
  • महिलाएं कोई एक विषय या टॉपिक (Topic) अपने यूट्यूब चैनल के लिए चुन सकती है जिसमे उनकी रुचि हो और उन्हें पसंद हो ।
  • जैसे अगर कोई खाना बनाने में अच्छी है तो वो रेसपीएस (Recipes) या फिर किचन टिप्स (kitchen tips) के रिलेटेड चैनल शुरू कर सकती है अगर किसी को पढ़ना पसंद है तो वो एजुकेशन (education) रिलेटेड वीडियोस डाल सकती है इसके इलावा भी काफी सारे और भी टॉपिक्स है जिनपे यूट्यूब चैनल शुरू किया जा सकता है  ।
  • यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए कंसिस्टेंट (consistent) वीडियो डालना बहुत ज़रूरी है तभी ही चैनल ग्रो हो पाएगा ।
  • वीडियो का कंटेंट (content)और क्वालिटी (quality) दोनों अच्छी होनी चाहिए ।

5. ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग / (Blogging and Content Writing)

 अगर किसी भी महिला को लिखना या अपने विचारो को दूसरो तक पहुँचाना पसंद है तो     ब्लॉग्गिंग और कंटेंट राइटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है। इस से घर बैठ कर पैसा कमाया जा सकता है । 

  • इसके लिए सबसे पहले अपना ब्लॉग बनाये वर्डप्रेस (WordPress) और ब्लॉगर (Blogger) जैसे फ्री प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल (available) है यह बहुत ही आसानी से हो जाता है । 
  • उसके बाद एक टॉपिक सेलेक्ट कर लीजिये जिस पर लिखना चाहती है जैसे फिटनेस (fitness), ब्यूटी (beauty), एजुकेशन (education), होम रेमेडीज (home remedies), किचन टिप्स (kitchen tips) आदि। 
  • जब ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल्स डल जाये पर गूगल अड़ सेंस (Google Adsense) के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है । गूगल अड़ सेंस (Google Adsense)से ब्लॉग पर एड्स (ads) आने स्टार्ट होते है । 

निष्कर्ष / Conclusion 

आज की दुनिया में हर महिला आत्म निर्भर बनाना चाहती है पर खुद से पैसा कामना चाहती है और इसके लिए उसे घर से भी निकलने की भी ज़रूरत नहीं है वो घर से ही अपना बिज़नेस शुरू कर सकती है ज़रूरत है तो सिर्फ हुनर पहचानने की। ऊपर दिए गए बिज़नेस आइडियाज में से महिलाएं कोई भी बिज़नेस स्टर्ट कर सकती है और घर बैठे ही पैसा कमा सकती है ।

Also Read: How to earn money from Pinterest?