YouTube Automation

YouTube Automation क्या है ? YouTube Automation से पैसे कैसे कमाए ?

Blog

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो Youtube से कमाना तो चाहते हैं लेकिन अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते ? ज़रा सोचिये – बिना कैमरा , बिना माइक , बिना घंटो की मेहनत के यदि यूट्यूब चैनल चलाया जा सके तो कैसा होगा ! अब यह मुमकिन है Youtube Automation के साथ।  

इस article में हम जानेगे youtube automation के बारे में , यह कैसे काम करता है और आप इस से कैसे पैसे कमा सकते हैं।  

YouTube Automation क्या है ?  What is Youtube Automation .

 YouTube Automation एक ऐसा स्मार्ट तरीका है जिससे आप बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से लाखों कमा सकते हैं।  यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे वीडियो बनाना , वीडियो एडिटिंग , कंटेंट प्लानिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग ,वाइस ओवर सब  automate किया जा सकता है।  

यूट्यूब ऑटोमेशन एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप अपने चैनल को मैनेज कर सकते हैं और इससे जुड़े कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं।  वीडियो एडिटिंग , वीडियो क्रिएशन , वौइस् ओवर , जैसे काम को automate करके youtube automation आपका समय और मेहनत दोनों बचाता है।  

 बिना चेहरा दिखाए पैसे कैसे कमाए ? How to earn money on YouTube without showing face .

आजकल बहुत से लोग यूट्यूब से कमाना चाहते हैं लेकिन अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते।  ऐसे बहुत से youtube channel ideas  हैं जिनमे आप बिना चेहरा दिखाए लाखों रूपए कमा सकते हैं।  

  1. एनीमेशन चैनल / Animation channel

आजकल  youtube पर एनीमेशन एक popular niche बनती जा रही है।  आप चाहे तो कार्टून एनीमेशन बना सकते हैं या फिर हॉरर एनीमेशन भी बना सकते हैं।  इसमें आपको चेहरा दिखने की कोई ज़रुरत नहीं -आपकी आवाज़ , साउंड इफेक्ट्स और एनीमेशन को करने के लिए काफी है।  आजकल ऐसे चैनल काफी प्रचलन में  हैं और महीने का अच्छा खासा कमा रहे हैं। Khooni Monday और  Hindi Kahaniya Tv ऐसे ही  channel हैं जिनके millions में subscribers हैं और ये महीने का लाखों कमा रहे हैं वो भी बिना चेहरा दिखाए। 

  1.  मोटिवेशनल वीडियोस / Motivational videos

आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर कोई किसी न किसी परेशानी में उलझा है।  ऐसे समय में लोग यूट्यूब पर  motivational videos देखना पसंद करते हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिले।  आप भी बिना चेहरा दिखाए मोटिवेशनल वीडियोस बना सकते हैं जिसमे आप background music के साथ अपना personal experience , struggles , success stories शेयर कर सकते हैं। Be Inspired एक ऐसा ही यूट्यूब चैनल है जो motivational content बनता है। 

  1. गेमिंग चैनल / Gaming Channel

Gaming channels आज top faceless youtube niches में से एक हैं।  आजकल ऐसे चैनल्स का craze बहुत बढ़ गया है।  आपको केवल गेम खेलते हुए स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी है , voice over करना है और लीजिये हो गयी आपकी youtube video तैयार। Lets Game it out एक ऐसा ही faceless gaming youtube channel है।  

  1. कुकिंग एंड रेसिपीज़ / Cooking and Recipies

बहुत सारे लोग यूट्यूब वीडियोस देख कर cooking सीखते हैं।  ऐसे ही कुकिंग के शौक़ीन लोगों के लिए आप faceless cooking channel बना सकते हैं।  इसमें आप बिना चेहरा दिखाए नयी नयी recipies शेयर कर  सकते  हैं।  उदाहरण के लिए आप Weird History Food channel देख सकते हैं।  

  1. फैक्ट्स channel / Facts Channel

क्या आपने कभी सोचा है कि chips पर lines क्यों होती हैं ? यदि आपके दिमाग में ऐसे अजीब प्रश्न आते हैं तो दूसरों के भी आते होंगे ।  ऐसे ही अजीबोगरीब सवालों का जवाब देने के लिए आप एक Fact channel शुरू कर सकते हैं।  ऐसे चैनल में आप images का इस्तेमाल करके और voice over करके यूट्यूब वीडियो आसानी से बना सकते हैं। Bright Side भी ऐसा ही एकyoutube channel है जो faceless तरीके से यूट्यूब से कमाई कर रहा है।  

YouTube Automation कैसे करें ? How to do YouTube Automation

Youtube automation  के ज़रिये आप बेहद आसानी से यूट्यूब चैनल बना भी सकते हैं और grow भी कर सकते हैं।  

Step 1: सही चुने 

सबसे पहला और सबसे ज़रूरी काम है niche चुनना।  कोई ऐसी niche चुने जिसमे

  • लोग दिलचस्पी लें
  • कंटेंट आइडियाज हो
  • कमाई ज़्यादा हो

अगर आप बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए niches चुन सकते हैं। 

Step 2 : चैनल बनाना 

अब अपनी gmail id से यूट्यूब चैनल बनाएं। चैनल का नाम और  description के लिए आप chatgpt , gemini , blackbox ai जैसे AI tools की मदद ले सकते हैं। 

Step 3 : वीडियो  ideas

अगला काम है वीडियो बनाने के लिए ideas  ढूँढना।  कई सारे ऐसे  youtube channels हैं जिनकी मदद से आपको video ideas मिल सकते हैं।  

 Tubebuddy और  VidIQ ऐसे  AI tools हैं जो आपको यूट्यूब के trending topics ढूंढने में मदद कर सकते हैं । 

Step 4 : Video Scripts तैयार करना 

अगला काम है वीडियो स्क्रिप्ट तैयार करना। खुद से  वीडियो script बनाने में बहुत समय और दिमाग लगाना पड़ता है।  ऐसे कई AI टूल्स हैं जो हमारे समय और सोच दोनों की बचत कर सकते हैं हमारे लिए वीडियो स्क्रिप्ट लिख कर। Chatgpt और Rytr ऐसे ही AI tools  हैं  जिनकी मदद से कुछ ही सेकण्ड्स में हमारी वीडियो स्क्रिप्ट तैयार हो जाती है। 

Step 5 : Video बनाना और  Edit करना 

 Video बनाने के लिए आप  pixeles , pixabay से  free images aur videos ले सकते हैं।  Text animation और transition  डालें।  Video editing  के लिए कई सारे  AI tools हैं जैसे कि  

  •  In video 
  • Pictory
  • Capcut
  • Pictora
  • Canva

Step 6 : Video Thumbnail

Youtube videos  पर views लाने के लिए  thumbnail का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है।  इसके लिए आप AI Powered Text to image generators जैसे कि Fliki AI thumbnail maker , Adobe Firefly , Play.groundAI का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Step 7 : Video upload करना 

यूट्यूब के scheduling feature से आप अपनी video youtube पर अपलोड कर सकते हैं।  इसके इलावा Zapier ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप automatic तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।  

निष्कर्ष 

 YouTube Automation आज के समय में बिना चेहरा दिखाए और कम  मेहनत किये यूट्यूब से पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। YouTube Automation  के ज़रिये आप कम समय में बेहद आसानी से  video creation , voice over , video editing कर सकते हैं।  

Also read : Youtube से पैसे कैसे कमाए ?