रक्षाबंधन 2022: 11 या 12 अगस्त? जानिये सही तिथि एवं मुहूर्त
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि में ही मनाया जाता है। और यह तिथि यानी पूर्णिमा 11 अगस्त को है। कुछ लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाया जाएगा। 11 या फिर 12 आखिर रक्षाबंधन के पर्व को लेकर लोगों में इतना कंफ्यूजन क्यों है? आइये जानते है कि इस साल राखी के पर्व की सही तारीख क्या है और कौन से शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
रक्षाबंधन 2022: सही तिथि एवं मुहूर्त
ज्योतिषों के अनुसार यह स्पष्ट हो चुका है कि रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख 11 अगस्त, गंुरुवार है। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही मनाया जाता है। और इस वर्ष पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से लेकर अगले दिन यानी शुक्रवार, 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी।
भद्रा को लेकर न रहें कंफ्यूज
रक्षाबंधन सावन महीने में भद्रारहित काल में मनाया जाता है। तो इस वर्ष तारीख को लेकर लोगों में इतना भ्रम क्यों हैं? पंडितों का कहना है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाना शुभ रहेगा तो वहीं कुछ कह रहें हैं कि 12 अगस्त को मनाना उत्तम रहेगा। हिंदू धर्म में किसी भी व्रत या त्योहार की तिथि अक्सर दो दिन पड़ती है जिसे लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। कुछ ऐसा ही रक्षाबंधन के पर्व को लेकर हुआ है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी है और इसी वजह से लोगों में कंफ्यूजन है क्योंकि भद्रकाल में राखी का पर्व नहीं मनाया जाता। परंतु ज्योतिषविदों का कहना है कि भद्राकाल पाताल लोक में होने की वजह से यह धरती पर मान्य नहीं होगा और न ही इसका कोई अशुभ फल हमारे त्योहार पर पड़ेगा।
धरती पर भद्रा नहीं रहेगी
11 अगस्त को पूर्णिमा के साथ ही साथ भद्रा काल भी शुरु हो जाएगा। लेकिन भद्रा पाताल लोक में रहेगा। वैसे तो भद्रा काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। लेकिन जब यह पाताल लोग में वास कर रहा है तो धरती पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। भद्रा जिस लोक में निवास करेगा वहीं पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। इसलिये रक्षाबंधन 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन पर भद्रा काल का समय
रक्षा बंधन भद्रा अन्त समय – रात 08 बजकर 51 मिनट पर
रक्षा बंधन भद्रा पूँछ – शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट पर
रक्षा बंधन भद्रा मुख – शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर 08 बजे तक
यह भी पढ़े
राम रक्षा स्तोत्र| Ram Raksha Stotra
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!