ChatGpt

AI ChatGpt से मिलेगी SEO को रफ़्तार ! जानिये कैसे।

Blog

आज की डिजिटल दुनिया का बेहद एहम हिस्सा बन चुका है AI Chatgpt। आज के समय में बच्चों लेकर बूढ़ों तक हर कोई AI Chatgpt का उपयोग कर रहा है। Chatgpt छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम करने में सक्षम है।  

इस article में हम जानेगे AI Chatgpt  के बारे में और यह किस तरह SEO  में मदद कर सकता है। 

 Artificial Intelligience ( AI ) क्या है ?

  अर्टिफिशिअल इंटेलिजेन्स ( AI) एक ऐसी तकनीक है जिसके ज़रिये कंप्यूटर सिस्टम human Intelligience  द्वारा किया जाने वाला हर काम कर सकता है।AI के ज़रिये कंप्यूटर इंसानो की भाषा समझ सकता है , बोल सकता है , लिख सकता है , task कर सकता है। John McCarthy को ‘Father of AI’ कहा जाता है।  

ChatGpt  क्या है ?

 Chatgpt (Chat Generative Pre-trained Transformer) एक AI Chatbot  है जिसका आज के समय में बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।नौकरी पेशा लोग हों ,students  हों , Businessmenया  investors हर कोई अपने रोज़ के काम के लिए  chatgpt का उपयोग कर रहा है। यह इंसानो की तरह बात भी करता है और हर सवाल का जवाब भी देता है। chatgpt OpenAI द्वारा develop  किया गया है।  

ChatGPT कैसे काम करता है ?

Chatgpt का काम करने का तरीका निम्नलिखित है 

  • Training

Open AI द्वारा  Chatgpt को ट्रेनिंग दी जाती है।  इस ट्रेनिंग के लिए अलग अलग books , websites, articles का इस्तेमाल किया जाता है।  इस में  chatgpt को  human languageसिखाई जाती है।  

  • Input Processing

जब हम chatgpt  में  question या command लिखते हैं , उसे input या prompt कहा जाता है।  GPT इस इनपुट को समझने की कोशिश करता है।  शब्दों को समझने की कोशिश करता है कि – आप क्या पूछना चाहते हो।  

  • Prediction

Chatgpt के पास जवाब तैयार नहीं होता।  यह अपनी ट्रेनिंग के आधार पर हर बार नया जवाब तैयार करके देता है।  

  • Output

सवाल को समझने के बाद यह  chatbot human language  में जवाब देता है।  

 SEO में ChatGPT कैसे मदद करता है ?

आज की Digital Marketing  की दुनिया में SEO एक बहुत  important factor है।  इस में भी chatbot उपयोगी साबित हो सकता है। ChatGPT का इस्तेमाल SEO Strategies  बनाने में किया जा सकता है।Chatgpt की मदद से content ideas generation , keyword research , meta tags , meta description और बहुत कुछ  किया जा सकता है। 

  • Content Idea Generation 

यदि आपको यह समझ न आ रहा हो कि किस  topic पर लिखें तो इसमें chatgpt आपकी मदद कर सकता है।  इसके इलावा  Chatbot की  मदद से आप trending topics  का भी पता लगा सकते हैं।

  • Keyword Research

SEO में Keywords का बहुत महत्व होता हैं।  अच्छे keywords से ही गूगल पर rank किया जा सकता है। Chatbot keyword research   में भी   मदद कर सकता है।  आप   chatgpt पर अपने टॉपिक से  related keyword research कर सकते है। 

  • Content Creation 

Chatbot आपके लिए ब्लोग्स , वेबसाइट आर्टिकल्स , डेस्क्रिप्शन्स generate कर सकता है।   इसके इलावा आप  gpt की  मदद से intros, headings , conclusions  भी बना सकते हैं।  

  • Meta Title and Meta Description

 Meta Title और Meta Description CTR ( Click Through Rate )के लिए बहुत ज़रूरी है।  अपने ब्लॉग या आर्टिकल के लिए SEO friendly Meta Title और Meta Description लिखने के लिए भी आप AI  का उपयोग कर सकते हैं।  

निष्कर्ष 

अंत में हम यह कह सकते है कि gpt  ने हमारे सोचने , समझने और काम करने के तरीके को बदल दिया है।  हर आयुवर्ग और हर क्षेत्र में काम करने वाले लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। SEO में भी Chatbot ने काम बहुत आसान बना दिया है। हर वो काम जो पहले इंसान घंटो सोच कर करता था आज वो कम समय में AI की मदद से किये जा रहे हैं।  

Also read – PPC in Digital Marketing