आज के समय में किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति एवं विवाह का पंजीकरण करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है। उत्तर प्रदेश (UP) राज्य में संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण करवाने की सुविधा राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ऑनलाइन शुरू कर दी गई है जो कि स्टांप एवं पंजीकरण विभाग (IGRSUP) की ऑफिशल वेबसाइट पर की जाती है।
क्योंकि अब यह सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है तो इसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को अपनी संपत्ति और विवाह की रजिस्ट्री यानी कि उसका पंजीकरण करवाना बहुत ही आसान हो गया है। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं। जिसमें अचल संपत्ति पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, भर मुक्त प्रमाण पत्र 12 साला एवं विलय को प्रमाणित प्रतिलिपि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि-
- यूपी संपत्ति पंजीकरण क्या है ?
- यूपी विवाह पंजीकरण क्या है ?
- यूपी संपत्ति पंजीकरण के लिए आवेदन कैसे करें ?
- यूपी संपत्ति के पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं ?
- यूपी विवाह पंजीकरण कैसे करें ?
- विवाह पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
- विवाह पंजीकरण को कैसे वेरीफाई करें?
यूपी संपत्ति पंजीकरण (Property Registration) क्या है ?
यूपी संपत्ति पंजीकरण का मतलब है कि अपनी संपत्ति जो कि उत्तर प्रदेश में है उसका पंजीकरण करवाना। आप अपनी संपत्ति के पंजीकरण के लिए आवेदन IGRSUP की आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in पर कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग संपत्ति पंजीकरण के लिए पांच प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जोकि निम्नलिखित रुप से हैं-
- ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
- औद्योयोगिकी सम्पति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट
- सम्पति पंजीकरण हेतु अप्वाइंटमेंट की सुविधा
- सम्पति को ऑनलाइन खोजने की सुविधा
- सम्पति का सम्पूर्ण विवरण
यूपी विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) क्या है ?
आजकल के समय में विवाह के लिए पंजीकरण कराना बहुत ही अनिवार्य हो गया है, क्योंकि यदि आपको किसी भी तरीके की कागजी कार्यवाही करनी है तो उसमें आपके मैरिटल स्टेटस को प्रूफ करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है। अगर आप देश के बाहर जाना चाहते हैं तो वीजा में भी मैरिज सर्टिफिकेट लगता ही है। ऐसे में विवाह का पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी है। यदि आप विवाहित हैं और आपको यूपी विवाह पंजीकरण करवाना है तो इसकी सुविधा भी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। बहुत ही आसानी से आप इस वेबसाइट पर जाकर विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी संपत्ति पंजीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी संपत्ति पंजीकरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से प्रदान की गई है। इन स्टेप्स का पालन करके आप यूपी संपत्ति पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- इस होम पेज पर आपको ‘Online Property Registration’ का विकल्प दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सम्पति पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा।
- पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जनपद तहसील ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड आदि भरे । सभी जानकरी भरने के बाद “आगे बढे” के सेक्शन पर क्लिक करे।
- सफल पंजीकरण के बाद आपको एक आवदेन नंबर मिलेगा | इस आवेदन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले। अब अगले चरण के लिए आगे बढे।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा। यह लॉगिन आपको दिए गए आवेदन नंबर और आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड के माध्यम से करना होगा और आगे की सभी जानकारी सही सही भरनी होगी और आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
यूपी संपत्ति के पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं ?
यूपी संपत्ति पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ जरूरी हैं-
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- सम्पति को बेचने और खरीदने वाले लाभार्थी के पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- गवाहों के पहचान पत्र
- ऑनलाइन बने हुए आवेदन पत्र की प्रति
- जमीन कागज़ात
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यूपी विवाह पंजीकरण कैसे करें ?
यूपी विवाह पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से वर्णित है।
- सबसे पहले आवेदक को IGRSUP की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको नागरिक ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत Online Marriage Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आगे मांगी गयी सभी जानकारी को उपलब्ध कराये और आगे बढे । इसके बाद आपके सामने विवाह पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सभी ढंग से भरे और साथ ही दस्तावेज़ों को अपलोड करे और आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करे।
इस तरह आप आसानी से यूपी विवाह पंजीकरण कर सकते है।
- विवाह पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- पति एवं पत्नी का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- दम्पति का फोटो
- पति और पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
विवाह पंजीकरण को कैसे वेरीफाई करें?
राज्य के जो लाभार्थी अपने किये गए विवाह पंजीकरण का सत्यापन यानि की वेरिफिकाशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे-
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको Marriage Registration Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसपे कुछ सूचनाएँ होंगी। उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- उसमे आपको अपना आवेदन नंबर ,प्रमाण पत्र संख्या, विवाह की तारीख आदि भरनी होगी उसके बाद आप आसानी से अपने विवाह पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकते है।
क्या है SSC CHSL Full Form? आवेदन प्रक्रिया/एग्जाम पैटर्न
निष्कर्ष– आज इस लेख के माध्यम से हमने समझा कि यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण क्या है और उसका आवेदन हम कैसे कर सकते हैं। इसमें हमने आपको आवेदन करने का तरीका, आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं जैसी जानकारी प्रदान कराई, साथ ही यह भी बताया कि पंजीकरण को वेरीफाई कैसे किया जाता है। यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं तो इस लेख को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से यूपी संपत्ति और विवाह पंजीकरण कर सकते हैं। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा और यूपी संपत्ति और विवाह पंजीकरण से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंच चुकी होगी।