क्या आपको भी बैंक में अपना खाता खुलवाना है ? लेकिन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? इसके बारें में जानकारी नहीं हैं। तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि यहाँ हम आपको बताएँगे कि आप बैंक में खाता कैसे खुलवा सकते है। दोस्तों आज के समय बहुत से लोगों ने बैंकों में अपना खाता खुलवा रखा है। लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनका बैंक अकाउंट ही नही है। खासतौर से अगर हम ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो अभी भी लोग बैंक जाने में हिचकिचाते हैं।
दोस्तों आज के समय में बैंक में खाता खुलवाना बहुत ही सरल और सुगम हो गया है। यहां तक कि आप घर बैठै ही अपना खाता खुलवा सकते हैं, आपको बैंक जाने की भी आवश्यता नहीं है। सारी प्रक्रिया Online ही हो जाएगी। बैंक में खाता खुलवाने के अनेक फायदे हैं। जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे पर इससे पहले जान लेते हैं कि आप बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं।
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक और खाते के प्रकार का चुनाव कर लीजिये। फिर बैंक द्वारा दिये गए फाॅर्म को भर कर और मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर लीजिये, आइये इस बारे में step by step जानते हैं।
⦁ आप जिस भी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं उसकी नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अकाउंट खोलने का फाॅर्म ले आइये। यह फाॅर्म बैंक द्वारा निशुल्क दिया जाता है।
⦁ फाॅर्म लेने के बाद उसमे मांगी गई जानकारी जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, स्थाई पता, नाॅमिनी यानी नामांकित व्यक्ति का नाम और खाते का प्रकार आदि को ध्यानपूर्वक भर दीजिये।
⦁ बैंक पाॅलिसी को स्वीकार करते हुए जहां कहीं भी हस्ताक्षर मांगे गए हैं वहां अपने हस्ताक्षर कर दीजिये।
⦁ इसके बाद सभी जरूरी डाॅक्यूमेंट्स की काॅपी फाॅर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दीजिये।
⦁ इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके फाॅर्म और डाॅक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके आपको खाता खोलने की स्वीकृति देगा।
⦁ वेरीफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको आपका बैंक अकाउंट नम्बर दे दिया जाएगा।
⦁ अगर आप बैंक पासबुक, चेक बुक नेट बैंकिग या ATM कार्ड की सुविधा चाहते हैं तो फाॅर्म भरते समय ही इसके लिए दिये गए विकल्पों को टिक कर सकते हैं।
कई बैंकों में न्यू अकाउंट तुरंत ही खोल दिये जाते हैं हांलाकि सरकारी बैंको में एक से दो दिन लग सकता है।
बैंक में खाते के प्रकार
⦁ बचत खाता (Saving account)
⦁ चालू खाता (Current account)
⦁ सावधि जमा खाता (Fixed deposit account)
⦁ आवर्ती जमा खाता (Recurring deposit account)
⦁ बुनियादी बचत खाता (No frill account)
⦁ बचत खाता (Saving account)
बचत खाता एक ऐसा खाता है जिसमें बैंक आपको खाते में जमा राशि पर ब्याज देता है। बैंक में आपका पैसा सुरक्षित रहता है। आप जब चाहें अपने बचत खाते में पैसा जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकाल भी सकते हैं। आप चाहें तो अपने खाते को संयुक्त खाते में भी बदल सकते हैं बैंक आपको व्यक्तिगत खाते और संयुक्त खाते का विकल्प भी देता है।
व्यक्तिगत खाता एक ही व्यक्ति के लिए खोला जाता है जबकि संयुक्त खाता दो या दो से अधिक व्यक्तियों के लिए खोला जाता है यानी संयुक्त खाते में संचालन का अधिकार एक से अधिक व्यक्तियों के पास होता है। बैंक में खाता खोलने का फाॅर्म भरते समय खाते के सभी हिस्सेदारों को जमा राशि में भूमिका और लेन-देन के अधिकार के बारे में भी लिखना होता है। संयुक्त खाता खुलवाने के लिए सभी खाता धारक के डाॅक्यूमेंट्स और फोटो जमा करने होते हैं।
⦁ चालू खाता (Current account)
चालू खाता खासतौर से व्यापारियों के लिए होता है जिनका प्रतिदिन पैसों का लेन-देन होता है । यदि आप भी व्यापारी हैं और आपका भी हजारों या लाखों में प्रतिदिन का लेन-देन है तो आपको भी चालू खाता यानी करंेट अकाउंट खुलवाना चाहिए। चालू खाते में लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती है। आप प्रतिदिन जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं आपको बता दें कि इस प्रकार के खाते में बैंक आपको जमा राशि पर ब्याज नहीं देता है परंतु ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है।
Overdraft क्या होता है?
ओवरड्राफ्ट बैंक के द्वारा दी गई है एक ऐसी वित्तीय सुविधा है जिससे आप अपने खाते से तब भी पैसा निकाल सकते है जब आपके खाते में जमा राशि न हो। ओवरड्राफ्ट की सीमा बैंक तथा ग्राहक के संबंध पर निर्धारित होती है और ग्राहक उस निर्धारित सीमा तक ही पैसा निकाल सकता है। बैंक उन पैसों पर ब्याज लेता है जो कि ओवरड्राफ्ट के रूप में निकाले जाते हैं।
3- सावधि जमा खाता (Fixed deposit account)
सावधि जमा खाता जिसे FD account कहते हैं यह निवेश करने के लिए एक अच्छा आॅपशन है इस प्रकार के खाते में आप एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करते हैं जिस पर बैंक आपको ब्याज देते हैं। ब्याज की दरें निवेश की अवधि पर निर्धारित की जाती है। FD account में जमा राशि आपको आपकी मुश्किल समय पर काम आ सकती है। सावधि जमा खाते में निवेश करना अत्यधिक सुरक्षित और सरल है। यदि कोई निवेशक मैच्यूरिटी पीरियड से पहले ही पैसा निकालना चाहता है तो उसे संबंधित बैंक को पहले से ही सूचित करना होता है। FD की न्यूनतम अवधि 6 माह तथा अधिकतम अवधि 10 वर्ष होती है।
⦁ आवर्ती जमा खाता (Recurring deposit account)
आवर्ती जमा खाता भी निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है इस प्रकार के खाते में आपको निश्चित समयावधि के लिए निश्चित राशि किस्तों मे जमा करनी होती है और RD की सीमा पूरी हो जाने के बाद जमा किए पैसों पर अच्छा ब्याज दर मिलता है। RD में निवेश की सीमा 6 माह से 10 वर्ष तक की हो सकती है।
⦁ बुनियादी बचत खाता (No frill account)
बुनियादी बचत खाता को बेसिक अकाउंट या जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते है। इस प्रकार के खाते में प्रतिदिन की जमा और निकासी राशि 5000 रुपये होती है। यह खाता जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है और आप चाहें तो इसे ऐसे ही रखे। इसमे न्यूनतम बैंलेंस रखने की भी कोई झंझट नहीं होता है।
बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट्स-
बैंक में खाता खुलवाने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सभी बैंक के अपने-अपने नियम,शर्तें एवं सुविधाएं होती हैं। बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास नीचे दिये गए डाॅक्यूमेंट्स होना जरूरी है तभी आप अपना खाता खोल सकते हैं।
⦁ पासपोर्ट साइज फोटो
⦁ आधार कार्ड
⦁ पैन कार्ड
⦁ एड्रेस प्रूफ
⦁ साझा पत्र ( Partnership deed) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
⦁ निगम प्रमाण पत्र (Certificate of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें
( बैंक अकाउंट कैसे खोलते है )
अगर आप घर बैठे बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को आॅनलाइन खाता खोलने का विकल्प देती हैं। आप मोबाइल या लैपटाॅप से आॅनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं बस आपको नीचे दिये गए steps को फाॅलो करना है-
⦁ सबसे पहले आप जिस बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं उसकी Official website पर जाएं।
⦁ आप अपने डाॅक्यूमेंट्स तैयार रखें जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
⦁ आप बैंक की वेबसाइट के Home page पर जाइये।
⦁ आप बैंक की किस ब्रांच में खाता खोलना चाहते हैं तथा किस प्रकार का खाता खुलवाना चाहते हैं उसका चयन कर लीजिये।
⦁ अब आपको एपलीकेशन फाॅर्म में अपने डाॅक्यूमेंट्स के अनुसार सही डिटेल्स भरनी है।
⦁ इसके बाद फोन नं, ई-मेल आईडी और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए आपके पास OTP आएगा, इसे दर्ज करना है।
⦁ आगे आपको अपनी आवश्यकतानुसार ATM, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि विकल्पों को चुनाव करना होगा। बैंक द्वारा इन सर्विसेज का चार्ज लिया जाता है।
⦁ इसके बाद आपको Customer ID प्राप्त हो जाएगी जिसका इस्तेमाल आप अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
⦁ इसके बाद को प्रोसेज यानी KYC की प्रक्रिया हर बैंक में अलग होता है इसलिए हमारी सलाह है कि आप बैंक जाकर KYC करवाएं।
⦁ किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिये गए हेल्पलाइन नं की मदद ले सकते हैं।
⦁ डाॅक्यूमेंट वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपको अप्रूवल मिल जाएगा और तीन से पांच दिन के भीतर आपका अकाउंट एक्टिव कर दिया जाएगा।
बैंक में खाता खोलते समय इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी बैंक में खाता खोलते समय आप नीचे दी गई बातों का जरूर ध्यान रखें।
⦁ आवश्यक न्यूनतम राशि (Minimum balance required)
आपको सलाह दी जाती है कि खाता खोलने से पहले खाते से न्यूनतम राशि के बारे में अवश्य पता कर लें। सरकारी बैंक में न्यूनतम राशि कम होती जैसे 500 या 1000 परंतु प्राइवेट बैंको में न्यूनतम राशि 5000 या 10000 तक हो सकती है।
⦁ ब्याज की दर (Rate of Interest)
बचत खाते से फायदा प्राप्त करने के लिए आपको बैंक के ब्याज दर की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा आपको बचत खाते में ब्याज मिलेगा उतना हीं आपके लिए फायदेमंद है। आपको बता दें कि सेविंग्स अकाउंट में ब्याज की दर दूसरे इनवेस्टमेंट विकल्पों की तुलना में कम होती है।
⦁ डेबिट कार्ड बेनिफिट्स (Debit card benefits)
आपको बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है जिसका उपयोग करने पर आपको कैशबैक आॅफर्स, अच्छे डिस्काउंट, इंश्योरेंस कवरेज आदि सुविधा मिलती है। हांलाकि डेबिट कार्ड पर हर वर्ष बैंक कुछ फीस लेता है पर कुछ बैंक ग्राहक के सालाना विशेष स्तर से अधिक होने पर ये फीस माफ कर देते हैं।
⦁ बैंक नेटवर्क (Bank network)
आज के समय में वैसे तो बहुत सारे बैंक से संबंधित कार्य आॅनलाइन ही हो जाते है पर फिर भी कुछ कार्य के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है इसलिए आप उस बैंक का चुनाव करें जो आपके घर या कार्यस्थल के नजदीक हो।
⦁ सहायक शुल्क (Ancillary charges)
कुछ बैंक आपको अपनी सेवाओं जैसे SMS alert, Duplicate ATM cards, Cheque book के लिए चार्जेज लेते हैं। खाता खुलवाने से पहले आपको इन सबकी जानकारी कर लेनी चाहिए।
निष्कर्श–
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है और उससे संबंधित जानकारी विस्तार में बताई है। आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। ( बैंक अकाउंट कैसे खोलते है )से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो हमसे कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखें।
Read More