
आज हम दो ऐसे सेना के विमानों की बात करेंगे जिसको आज तक न कोई पकड़ पाया है और शायद ही कोई पकड़ पायेगा,मैं बात कर रहा लॉकहीड SR-71 एयरक्राफ्ट और Northrop B-2 Spirit बॉम्बर आज इनकी बात कोई नहीं करता है लेकिन ये दो ऐसे विमान है जिन्हे आज तक कोई पकड़ नहीं पाया है और न पकड़ पायेगा।
LOCKHEED SR-71 {Black bird}
ब्लैक बर्ड को अमेरिकन एयर फाॅर्स में जनवरी 1966 लॉकहीड SR 71 जिसे लोग ब्लैक बर्ड के नाम से बुलाते थे लेकिन क्यों इसका नामब्लाक बीर पड़ा इसके रंग से और इसकी खूबियों से ये अपने समय का वो जासूस था जिसे कोई आज तक पकड़ नहीं पाया कई रिपोर्ट्स में कहा गया की एक बार जब ब्लैक बर्ड जब जासूसी कर रहा था तब इसके ऊपर 4000 मिसाइल छोड़ी गयी लेकिन ब्लैक बर्ड को एक भी मिसाइल छू तक नहीं पायी है और जब तक ये अपनी सेवा में रही इसने कभी निराश नहीं किया लेकिन उसके बाद इससे साल 1990 में 6 मार्च के दिन इससे रिटायर कर दिया गया। ब्लैक बर्ड का उपयोग कभी किसी जंग में नहीं किया गया क्युकी इससे सिर्फ सोवियत यूनियन के ऊपर नज़र रखने के लिए बनाया गया था इसलिए उस समय अमेरिका और सोवियत यूनियन के बीच कोल्ड वॉर चल रही थी और इस वजह से इसको साल 1964 में बनाया गया और 1966 में इसने अपनी पहली उड़ान भरी जब इसकी टेस्टिंग करि जा रही थी जब उससे उदय तब वो तकरीबन 24 किलोमीटर या 71000 ऊपर था और उसकी उड़ने की गति मैक 3 मतलब 3570 किलोमीटर पर ऑवर थी मतलब की इसकी गति साउंड से 3 गुना ज्यादा तेज़ उड़ता था। तब कुछ तकनीकी दिक्कत आने के कारण दोनों पायलट ने बहार कूदने का फैसला किया लेकिन ग फाॅर्स बहुत ज्यादा होने के कारण एक पायलट बेहोश हो गया और दूसरे पायलट की गर्दन टूट जाने के कारण उनकी मौत हो गयी। उस जहाज को मजबूत बनाने के लिए उससे टाइटेनियम से बनाया गया था।
क्युकी अगर किसी और धातु से बनाते तो विमान तुरंत फट जाता इस विमान की एक ये खासियत थी कि ये इतनी ज्यादा गति में होने के बावजूद भी एक डैम साफ़ फोटो ले लेता था वायुसेना से रिटायर होने के बाद इसका एक विमान नासा को दे दिया गया ताकि वो इस्पे और काम करे और इसे और बेहतर बनाये और इसका एक कारण ये भी है कि उस समय जब ये उड़ता था तब इसकी उड़ाने कि कीमत 2 लाख डॉलर आती थी और उस समय अमेरिका के पास इतना फण्ड नहीं था इसलिए इससे बंद कर दिया।
B-2 Bomber {Silent Hunter}
Northrop Grumman B-2 Spirit bomber ने अमेरिकन एयरफोर्स को अप्रैल 1996 को ज्वाइन किया ज्वाइन करने के बाद ही कोसोवो कि जंग में इसने पहली बार बम किराए और उसके बाद इसने कई सारे मिशन किये और सफल रहा ये आज भी अमेरिकन एयर फाॅर्स में सेवा में है और जब भी कोई जरूरत पढ़ती है तो B-2 स्पिरिट बॉम्बर हमेशा तैयार रहता है B-2 स्पिरिट बॉम्बर अमेरिका का सबसे महंगा बॉम्बर है जिसकी कुल लागत 2 बिलियन डॉलर है और इससे ऐसे ख़ास धातु से बनाया गया है जिसे ये आसानी से नज़र में नहीं आता है और इसका इंजन इसके पंखो के अंदर है और जिसे दुसमन इसको ट्रैक नहीं कर पाते है और इसलिए ही इसको आसमान का शिकारी भी बोला जाता है क्युकी ये पलक झपकते ही बम गिरा कर दुश्मनो कि नज़र से ओझल हो जाता है।
इसका जो डिज़ाइन है वो फाल्कन से मिलता जुलता है

जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते है इस तस्वीर में हमने साफ़ साफ दिखा रखा है कि एक फाल्कन और B-2 बॉम्बर में कितनी मिलती जुलती फोटो है और इसका डिज़ाइन फाल्कन से इसलिए लिया गया है क्युकी जब एक फाल्कन जमीन कि तरफ दिवे मरता है तब उसके ऊपर हवा का दबाव न के बराबर होता है और वो हवा को चीरते हुए अपने शिकार को मार गिरता है।
ये रही वह तस्वीर जिसमे आप साफ़ रूप से देख सकते कैसे जब फाल्कन नीचे आता है तब और बॉम्बर नीचे आता है तो दोनों के ऊपर हवा का दबाव न के बराबर होता है और वो आराम से अपने शिकार को देख पाता है और उससे अपना शिकार बना लेता है। और आज भी ये सेवा में है और इससे अमेरिकी वायुसेना 2032 तक सेवा से मुक्त कर देगी।