Categories Blog

क्या है SSC CHSL Full Form? आवेदन प्रक्रिया/एग्जाम पैटर्न

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC CHSL एग्जाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। जिन छात्रों ने अभी अभी अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है या फिर वह अभी स्कूल में है और वह एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के बारे में जानना चाहते हैं वह हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।  इस लेख में हम आपको बताएंगे-

  •         SSC CHSL क्या है?
  •         इसके आवेदन के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है ?
  •         SSC CHSL में कौन सी पोस्ट शामिल हैं?
  •         SSC CHSL एग्जाम में आप कितनी बार अटैम्प्ट कर सकते हैं?
  •         एग्जाम का क्या पैटर्न और सिलेबस होता है ?
  •         एग्जाम में कितनी एप्लीकेशन फीस होती है ?
  •         SSC CHSL एग्जाम के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
  •         SSC CHSL का एग्जाम क्लियर करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

SSC CHSL Full Form

SSC CHSL: Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level (CHSL) जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) कह सकते हैं।

SSC CHSL क्या है?

यह एक ऐसा एग्जाम है जिसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभाग और संगठन में जो रिक्त पद हैं उनको भरा जाता है। हर साल कर्मचारी चयन आयोग(ssc) SSC CHSL एग्जाम का आयोजन करती है । यह परीक्षा मुख्य रूप से उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है और वह सरकारी नौकरी प्राप्त करने में इच्छुक हैं । क्योंकि यह परीक्षा बारहवीं कक्षा पास करे हुए छात्रों के लिए है इसलिए इसका स्तर भी स्कूल लेवल का ही है।  इस में पूछे जाने वाले प्रश्न स्कूल तक पढ़ाए गए सिलेबस से ही होते हैं इसी वजह से इस परीक्षा का नाम भी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर रखा गया है।  क्योंकि यह एग्जाम पूरी तरीके से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होता है।

इसके आवेदन के लिए क्या eligibility होती है ?

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित रुप से वर्णित है।  इस एग्जाम कि एलिजिबिलिटी के कई सारे मानदंड है जोकि नीचे बताए गए हैं-

• सबसे पहला मंडल यही है कि आपको 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आपने अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो हालांकि कई सारी ऐसी पोस्ट होती हैं जिनमें किसी विशेष सब्जेक्ट का होना जरूरी है, उदाहरण के तौर पर कॉम्प्ट्रॉलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा में साइंस साइड से उत्तीर्ण होना जरूरी है तथा  उसके सब्जेक्ट में गणित होना अनिवार्य है।

• इसके अलावा तीन अन्य मापदंड हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसमें से पहला है नेशनलिटी यानी कि उम्मीदवार की नागरिकता। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है तभी वह इस एग्जाम में आवेदन कर सकता है। इसके अलावा नेपाल या भूटान का नागरिक भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता है। तिब्बती शरणार्थियों के लिए जो कि 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में आए और रहने लगे वह भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा भारतीय मूल के जो व्यक्ति पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य, जांबिया, इथोपिया, मलावी और वियतनाम स्थाई रूप से प्रवास कर चुके हैं तथा फिर से मैं भारत में बसने के लिए आना चाहते हैं वह भी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं।

• दूसरा मापदंड है आवेदक की एज लिमिट आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसमें कैटेगरी वाले छात्रों को छूट भी मिली हुई है। जिसमें की obc वाले छात्रों को 3 साल की छूट, sc/st को 5 साल, विकलांग जो कि जनरल हैं उन्हें 10 साल की, विकलांग obc को 13 साल विकलांग sc/st को 15 साल, एक्स सर्विसमैन जनरल को 3 साल ,एक्स सर्विसमैन obc को 6 साल और एक्स सर्विसमैन sc/st को 8 साल की आयु सीमा में छूट मिली हुई है।

• अगला मापदंड है एजुकेशनल क्वालीफिकेशन इसके लिए अभ्यर्थी को बस 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है।

SSC CHSL में कौन सी पोस्ट शामिल हैं?

SSC CHSL में निम्नलिखित पोस्ट शामिल हैं-

  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  • Court Clerk

SSC CHSL एग्जाम में आप कितनी बार अटैम्प्ट कर सकते हैं?

SSC CHSL एग्जाम को अटैम्प्ट करने की कोई सीमा नहीं है। विद्यार्थी जितनी बार भी चाहे इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं, सिर्फ आवेदन करने के लिए जो भी मूलभूत आवश्यकता है उन्हें आपको अच्छी तरीके से समझ लेना होगा । यदि वह सभी चीजें आपके पास है तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं और इसके अनेकों प्रयास कर सकते हैं।

एग्जाम का क्या पैटर्न और सिलेबस होता है ?

इस एग्जाम को तीन भागों में बांटा गया है- टायर 1 ,टायर 2 और टायर 3 ।

  1. टायर 1 में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप क्वेश्चंस होते हैं जिन्हें हम MCQ बोलते हैं और यह परीक्षा पूरी तरीके से ऑनलाइन माध्यम पर की जाती है यानी कि यह परीक्षा का तरीका कंप्यूटर बेस्ड होता है।
  2. टायर 2 डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है जिसका माध्यम इंग्लिश और हिंदी दोनों होते हैं । यह ऑफलाइन मोड में किया जाता है और यह एक रिटन एग्जाम है जो कि पेन  और पेपर पर आधारित होता है।
  3. टायर 3 डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट या फिर टाइपिंग टेस्ट होता है । यह पूरी तरीके से कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है।
  • टायर वन के एमसीक्यू एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड ,जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज जैसे सब्जेक्ट आते हैं।  इसमें कुल 100 क्वेश्चन आते हैं जो कि 200 मार्क के होते हैं। इस एग्जाम की अवधि 60 मिनट की होती है।
  • टायर टू डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होता है जो कि ऑफलाइन होता है क्योंकि यह एक रिटन एग्जाम है।  इस परीक्षा में दोनों भाषाएं हिंदी और इंग्लिश रहती हैं।  आप जिस भी माध्यम के हैं आप उस भाषा का चयन करके एग्जाम दे सकते हैं।  यह भी 100 नंबर का पेपर होता है और 1 घंटे की अवधि में करना होता है। टायर टू परीक्षा में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तभी आप टायर 3 के लिए क्वालीफाई करेंगे।
  • इसके बाद टायर 3 स्पीड टेस्ट होता है।  इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड को टेस्ट किया जाता है।  इस टेस्ट की अवधि 15 मिनट की होती है।  इस टेस्ट में आपको 15 मिनट में करीब 2000 शब्द लिखने होते हैं।

एग्जाम एप्लीकेशन फीस क्या है ?

इस एग्जाम में आवेदन करने की एप्लीकेशन फीस मात्र ₹100 है, वह भी सिर्फ जनरल और ओबीसी कैंडीडेट्स को देनी होती है । एससी/एसटी, विकलांग और महिला कैंडिडेट्स को कोई भी फीस नहीं देनी होती है।

SSC CHSL Exam के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

  1. सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
  2. SSC के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको SSC CHSL Exam का application form भरने के लिए अपना नाम SSC की वेबसाइट पर register करना होगा| इसके लिए आपको पेज के Login भाग में जाकर ‘Register Now’ पर क्लिक करना है | ‘Register Now’ पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी|
  3. अब आपके सामने एक registration form आएगे जिसको आपको ध्यान से भरना है| यहाँ पर आपको अपने बारे में पर्सनल डिटेल्स को भरना होता है जैसे की-
  • Aadhaar card की जानकारी (अगर आपके पास है तो)
  • पहचान पत्र (Voter ID/ Driving License/ PAN Card etc.) और उसकी संख्या
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • Educational Details
  • Mobile number और E-mail ID इत्यादि
  1. सभी पूछे गए विवरण को सही से भरने के बाद, आपको online registration form को Save करना है जिसके लिए आपको ‘Save’ बटन पर क्लिक करना होगा|
  2. ‘Save’ बटन को क्लिक करते ही एक notification pop-up होगा जिसमे आपका mobile no. और Email-ID लिखा होगा, जो कि आपने अपने registration form में भरा है, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल चेक करने के बाद आपको ‘Confirm’ के बटन पर क्लिक कर देना है|
  3. अब आपको SSC के तरफ से एक “Registration Number” मिल जायेगा| 7 दिन क अंदर आपको इसे इस्तेमाल करके अपना फॉर्मपूरा करना है वरना यह एक्सपायर हो जाएगा।
  4. आपके मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक मैसेज आएगा , जिसमे आपका Registration number और पासवर्ड (temporary) दिया होगा| अब आपको इस दिए हुए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद SSC की official वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर और एक permanent password बनाना होगा|
  5. Login करने के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड (temporary) enter करना होगा| लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे के आपको एक पासवर्ड generate करना है जोकि permanent होगा और भविष्य में काम देगा|
  6. अब आपको दोबारा Login करना है नए पासवर्ड का उपयोग करके| और आपको आगे का registration form भरने का process पूरा करना होगा ।
  7. लॉगिन करने के बाद आपके सामने वो सभी information आ जाएगी जो आपने ऊपर के फॉर्म में भरी थी| अगर आपको अपने भरे हुए details में कुछ दिक्कत लगे तो आप उसको Edit कर सकते हैं अन्यथा आपको निचे दिए हुए ‘Next’ के बटन को क्लिक करना होगा ।
  8. यहाँ पर आपको अपनी Additional Details भरनी है जैसे की श्रेणी, Nationality, Identification mark इत्यादि| इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको ‘Save’ के बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना स्थायी पता भरना है| उसके बाद उसको save कर देना होगा।
  9. अगले चरण में, आपको नीचे उल्लिखित निर्देशों के अनुसार अपनी नवीनतम रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की आवश्यकता होगी| यदि आधार कार्ड की डिटेल्स भरी है तब अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड कर्ण जरूरी नहीं होगा ।
  10. Photo, अंगूठे का इंप्रेशन और Signature सही से अपलोड करने के बाद आपको ‘Save Draft’ के बटन पर क्लिक करना है|
  11. अब आपको I agree पर चेक करके ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही आपके registered मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक OTP message आएगा जिसको आपको एंटर करना है और उसके बाद ‘Submit’ के बटन को क्लिक करना है|
  12. यहाँ तक आपका registration का भाग-I था| इतने को पूरा करने के बाद अब आपका SSC CHSL Exam का online registration form (आप इसको form का Part-II भी कह सकते हैं) भरने की प्रकिर्या शुरू होती है|
  13. आपको ‘Registration Number/ID’ और ‘Password’ को नोट कर लेना है भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए|
  14.   Registration का पहला भाग पूरा करने के बाद आपके सामने एक Latest Notification का Dashboard खुल जायेगा और उसमे आपको SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी परीक्षाओं के notification दिखाई देंगे|
  15. आपको SSC के Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam के notification पर जाना है और उसमे ‘Apply’ के लिंक पर क्लिक करना है|
  16. अब आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने Examination के Centre को चुनना होगा, आप किस माध्यम में Skill Test देना चाहते हैं (Hindi अथवा English में), Education Qualification की details देने के बाद आपको अपना SSC CHSL Application form ‘Submit’ करना होगा|
  17. अब आखरी चरण में आपको SSC CHSL Exam की application fee भरनी होगी| और इसके बाद आपकी SSC CHSL Exam की online registration form भरने की प्रक्रिया पूरी होती है|
  18.   आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें  और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|

SSC CHSL का एग्जाम क्लियर करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

SSC CHSL Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की मिनिमम salary 18,000/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 32,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

Digital Gramin Seva: रजिस्ट्रेशन, लॉगिन और डिजिटल सेवा केंद्र की पूरी जानकारी

निष्कर्ष – इस लेख के माध्यम से हमने आपको SSC CHSL परीक्षा के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी। हमने आपको परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य जैसे सिलैबस पैटर्न, आवेदन करने का तरीका, एप्लिकेशन फीस आदि जैसे जरूरी बिन्दु समझाए । उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा और SSC CHSL से जुड़े सभी प्रश्नो का उत्तर आपको मिला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *