Domain name meaning in hindi : दोस्तों आप लोगों में से कुछ ऐसे होंगें जो अपने ब्लॉग्गिंग और बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको डोमेन नाम क्या है नहीं मालूम तो दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे की Domain Name Kya Hota Hai in hindi क्या है।
Domain Name Kya Hai
डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट का नाम होता है। डोमेन नाम एक तरह से किसी वेबसाइट तक पहुँचने का एड्रेस होता है। जिसके जरिये हम किसी भी वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं। डोमेन नाम हमेशा यूनिक होता है। डोमेन नाम एक तरह से एक Path होता है जिस पर गूगल के Bot आकर उसको Index करते हैं । जैसे की मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम rajdhanisamacha.in है। इसको ही हम डोमन नाम बोलते हैं डोमेन नाम अलग अलग वेबसाइट के लिए अलग अलग होता है आप किसी भी दूसरे वेबसाइट को देखेंगें तो किसी का same नहीं होगा |
Working of Domain । Domain name कैसे काम करता है
जहाँ पर किसी भी वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है उसे होस्टिंग कहते हैं। हमें होस्टिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होता है। डोमेन नाम और होस्टिंग को एक – दूसरे से जोड़ दिया जाता है। जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर आपके डोमेन को सर्च करता है तब उसका IP Address डायरेक्ट ही आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट से कनेक्ट हो जाता है। इस प्रकार से एक डोमन नाम काम करता है और किसी भी डाटा अथवा यूजर को आपके वेबसाइट तक ले जाता है। डोमेन नाम का इतना ही काम होता है।
Type Of Domain Name | डोमेन नाम के प्रकार
डोमेन नाम वैसे चार प्रकार के होते हैं जो की निम्नवत हैं
- Top-Level Domain
- Secondary-Level Domain
- Third-Level Domain
- Country Domain
दोस्तों डोमेन नाम प्रकार को विस्तार पूर्वक समझते हैं की इन अलग अलग डोमेन नाम का क्या मतलब है और ये कैसे कार्य करते हैं :
1. Top-Level Domain
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की डोमेन के भी लेवल होते हैं जो इनके एक्सटेंशन से पहचाना जाता है आइये विस्तार से जानते हैं की Top-Level Domain Kya Hota Hai हैं |
Top-Level Domain पहचान के लिए जैसे की मेरा ब्लॉग awazeuttarpradesh.com हैं जिसमें आपको “.com” देख रहे हो ये एक Top-Level Domain है |सन 1085 में Internet Assigned Number Authority (IANA) ने छः प्रकार के टॉप-लेवल डोमेन दिए थे जो की निम्नलिखित हैं :
- .com
- .org
- .edu
- .net
- .gov
- .mil
.com Domain Name Kya Hai
Commercial का शार्ट फॉर्म है Com । कॉम का उपयोग सन 1990 ईं से पहले व्यवसाय और वाणिज्यिक ग्रुप में करते थे परन्तु 1990 ईं के समाप्त होने से पहले ही। कॉम डोमन का उपयोग कमर्शियल के साथ ब्लॉग , Websites और ईमेल में भी होने लगा।.com को लोगों ने बहुत पसंद किया और सबसे लोकप्रिय डोमेन नाम बताया।
.org Domain Name Kya Hota Hai
Organization का शार्ट फॉर्म Org , इस डोमेन नाम का उपयोग फाउंडेशन या नॉन-गवर्नमेंट जैसे NGO जैसे आर्गेनाइजेशन के लिए किया गया था लेकिन अब के समय में इसका उपयोग लाभकारी, गैर-लाभकारी, स्कूल, समुदाय और संगठन जैसे भी करने लगें हैं |
.edu Domain Kya Hai
Education का short form edu है , इस Domain name का उपयोग केवल एजुकेशन से सम्बंधित संस्था ही सकती हैं |
.net Domain Name Kya Hai
Network का Short Form net है। इस डोमेन को उन ग्रुपों के लिए बनाया गया था जो नेटवर्किंग से जुड़े हैं अथवा जिनका कोई ऑनलाइन सर्विस है या फिर उनकी कोई टेक कंपनी है परन्तु अब इसका उपयोग सभी लोग और आर्गेनाइजेशन कर रही हैं |
.gov Domain Kya Hai
गवर्नमेंट का शार्ट फॉर्म gov है। इस डोमेन को केवल सरकारी एजेंसी के उपयोग के लिए बनाया गया था। इसका उपयोग कोई आम इंसान नहीं कर सकता है।
.mil domain name
Military का Short Form mil है ,इस डोमेन नाम का उपयोग किसी भी देश के सैनिक और सुरक्षा एजेंसी के Develop किया गया था |
2.Secondary-Level Domain
Secondary-Level Domain को किसी एक व्यक्ति या संगठन के लिए बनाया गया था जिसमें किसी एक का पूरा हक़ होता है जैसे की मेरा rajdhani.in हैं। इस डोमेन में ज्यादा से ज्यादा ६० से ६१ वर्ड तक हो सकता है। कुछ समय तक यह २६ वर्ड्स का होता था इसके बाद १० नंबर और कई हायफ़न भी उसे कर सकते थे |
3.Third-Level Domain
Third-Level Domain को Subdomain कहा जाता है।यदि आपका पहले से कोई डोमेन है तो आप उसमे एक Domain जोड़कर sub-domain बना सकते हैं जैसे की webstory.rajdhanisamachar.in |
इस तरह से आप अलग- अलग कामों के लिए अलग अलग प्रकार के sub-domain बना सकते हैं।
4.Country Domain
जैसा की अलग अलग कामों के लिए अलग -अलग डोमेन बनाया गया है उसी प्रकार से हर कुन्ट्री के लिए भी अलग अलग डोमेन बनाया गया है जिसमें डोमेन के साथ कंट्री का एक्सटेंशन कोड लगा होता है।
जैसे की
- .in – india
- .uk – United Kingdom
- .us – United State
- .ca-Canada
- .au-Australia
Domain Name कैसे चुनें
जब हम डोमेन नाम चुनते हैं तो हमें निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे की
- पहले अपना Niche चुनें
- अब अपने अनुसार डोमेन खोजना है
- आप टूल्स की मदद से डोमेन खोज सकते हैं
- जब टूल्स से न मिले तब आप निचे का वर्ड लगा सकते हैं
जानें : डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं ?
निष्कर्ष :
दोस्तों इस लेख में हमने जाना की डोमेन नाम क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है। मुझे आशा है यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ऑफिसियल वेबसाइट rajdhani.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।