Categories Blog

EPFO Miss Call Number : इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जानिये कितना है PF का पैसा

EPFO Miss Call Number : जैसा की आप जानते है कि आपके वेतन के कुछ हिस्से को प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) के रूप में काट लिया जाता है, जो कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के बाद या बीच में कर्मचारी की इच्छा से निकाला जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते है आप अपना अभी तक का PF का पैसा कैसे चेक कर सकते है.

Employees Provident Fund Organization द्वारा अब नयी सुविधा शुरू की गयी है. जिसके जरिये आप घर बैठे या कहीं से भी अपने PF अकॉउंट का पैसा चेक कर सकते है.

इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर के जानें खाते में कितना है पैसा

कर्मचारियों के खाते में हर महीने PF का पैसा जमा किया जाता है. पैसा कितना जमा किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है. इसलिए EPFO ने मिस्ड कॉल सेवा शुरू की है. इससे कर्मचारी कभी भी कहीं भी अपने पीएफ खाते का पैसा चेक कर सकता है.

PF Balance जानने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 तक मिस्ड कॉल दें. Miss Call करने के बाद EPFO की तरफ से आपके मोबाइल पर SMS आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल्स होंगी.

PF Balance Check करने के लिए अनिवार्य शर्तें

PF अकाउंट का पैसा चेक करने के लिए कुछ शर्तों का आपको पालन करना होगा. आपका मोबाइल नंबर बैंक में ऐड होना चाहिए. इसके साथ ही आधार कार्ड से भी मोबाइल नंबर ऐड होना चाहिए. इसके अलावा आधार कार्ड और PAN कार्ड जुड़े होने चाहिए.

Eligibility for E-Shram Card: ई-श्रम के लिए सरकार द्वारा तय की गयी नयी पात्रता

E Shram Card Balance Check: सरकार ने जारी की जनवरी महीने की पहली क़िस्त, ऐसे करें चेक

0 comments

Great website! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am bookmarking your feeds also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *