Skip to content
Rajdhani News

Rajdhani News – Breaking News, Blogs & Updates in Hindi

  • Blog
  • Information
  • खेल
  • ज्योतिष
  • धर्म
  • लखनऊ
  • हेल्थ
  • Contact US
site mode button
National-scholarship-portal-details

National Scholarship portal: registration, login, status check

Blog
September 14, 2022May 20, 2025shubhiksha

National Scholarship portal: registration, login, status check

National-Scholarship-Potal-NSP

नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल (NSP) एक डिजिटल स्कॅालरशिप प्लेटफॅार्म है। जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार और UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जैसी विभिन्न प्रकार की सरकारी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई छात्रवृत्ति प्रदान करता है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत छात्र लगभग 104 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार मंच ने अब तक सरकार को 2700 करोड़ रुपये से अधिक छात्रवृत्ति वितरित करने में मदद की हैं।  आज हम अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको NSP 2022, NSP, National scholarship portal registration, log in, status check at scholarships.gov.in, आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल (NSP) क्या है?

National-Scholarship-Portal:

भारत सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्रालय ने “नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल” नाम से एक वेबसाइट विकसित की है। यह पोर्टल एक सरलीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति से आवेदन स्वीकार करता है। NSP पोर्टल राज्यवार छात्रवृत्ति के संबंध में पूरी जानकारी भी प्रदान करेगा। भारत में ऐसी कई स्कॅालरशिप प्रोग्राम हैं जो केवल गरीब और मेधावी बच्चों के लिए हे। शिक्षा की लागत में तेजी से वृद्धि होने से, हर कोई शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाता और न ही शिक्षा के लिए स्कूल की महंगी फीस दे सकता है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सबसे प्रमुख छात्रवृत्ति पोर्टलों में से एक के रूप में उभरा है जो छात्र छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर उन्हें छात्रवृत्ति के वितरण तक विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।

National scholarship portal 2022  उन बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूसी और अन्य अल्पसंख्यक वर्गों से संबंधित हैं। वे इसके लिए आवेदन करके छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक आवेदक सभी पात्रता मानदंडों को सत्यापित करके किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार सभी मानकों को पूरा करता है, तभी वह एनएसपी छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकता है।

Various scholorships under NSP

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल कक्षा 1 से पीएचडी स्तर तक के छात्रों के लिए लगभग सभी प्रकार की छात्रवृत्ति को कवर करता है। एनएसपी द्वारा कवर की जाने वाली छात्रवृत्ति निम्नलिखित है।

  1. Central schemes
  2. UGC schemes
  3. AICTE schemes
  4. State schemes

राष्ट्रीय स्कॅालरशिप पोर्टल के क्या फायदे हैं? (Benefits of NSP)

  1. राष्ट्रीय स्कॅालरशिप पोर्टल के क्या फायदे हैं?
  2. इच्छुक छात्र जो भी आवेदन करना चाहते हैं। वे इस पोर्टल के द्वारा स्कॅालरशिप की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
  3. पोर्टल के माध्यम से ही छात्र आवेदन भी कर सकते हैं।
  4. एक ही मंच पर सभी जानकारी उपलब्ध होने से छात्रों का समय बचेगा।
  5. पोर्टल पर आवेेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और सरल है।
  6. एनएसपी पोर्टल पर छात्र कॅालेजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  7. एनएसपी रिकॉर्ड में पारदर्शिता बढ़ाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि एनएसपी पोर्टल आवेदन पत्र की कोई दोहराव और पुनरावृत्ति न हो।
  8. निर्णय समर्थन प्रणाली के रूप में, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल मंत्रालयों और भारत सरकार के लिए एक शानदार उपकरण के रूप में कार्य करेगा।

National scholarship portal पर रजिस्टर कैसे करें?

national-scholarship-portal-registration

एनएसपी पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है। इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया से आप आसानी से अॅानलाइन आवेदन कर सकते हैं

  1. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. सामने दिख रहे पेज पर आपको new registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  3. अगले पेज पर आपको एक गाइड दिखाई देगी जिसके बाद आपको continue का विकल्प मिलेगा।
  4. नए पेज पर आपको फॅार्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम, राज्य, बैंक खाता आदि को दर्ज करना हैं
  5. इसके बाद कैप्चा कोड को भर के रजिस्टर की बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद फॅार्म को सब्मिट कर दें।
  7. रजिस्ट्रशन फॅार्म सब्मिट करने के बाद आपको आवेदन के लिए लॅाग इन करना है।

Required Documents for NSP registration

एनएसपी में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज (required documents)

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता पासबुक।
  3. जाति प्रमाण पत्र (for special category)
  4. आपके छात्रवृत्ति प्रकार के अनुसार आय प्रमाण पत्र।
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  7. पिछले वर्ष की शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र।
  8. self declaration certificate

National scholarship portal Log in process

  • Log In करने के लिए आपको  ID और password दर्ज करना है
  • लॅाग इन करने के बाद आपको application form के icon पर क्लिक करना हागा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Application form खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नं, माता का नाम, आयु आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • अब save and continue के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अंत में Final submission के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन जमा हो जाएगा।

National Scholarship Application Status check

NSP-status-check

  • सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर, आपको Log in  लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना वर्ष चुनना होगा
  • अब आपको अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आपको check your status पर क्लिक करना है
  • आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर होगी
Download National scholarship portal app
  • सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपके सामने एक होम पेज खुलेगा
  • National scholarship पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन
  • होम पेज पर आपको Get it on Google Play पर क्लिक करना है
  • अब आपको install पर क्लिक करना है
  • एप्लिकेशन आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा
Overview of National Scholarship portal
पोर्टल का नाम National Scholarship portal
लागू किया केंद्र सरकार
उद्देश्य ऐसे छात्र जो पढ़ना चाहते हैं उन्हें लाभ पहुंचाना
लाभार्थी देश के सभी छात्र
mode of application online
आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/
निष्कर्श

केंद्र सरकार की ऐसी स्काॅलरशिप प्रोग्राम हैं जिनके जरिये वह गरीब और मेधावी छात्रों की शिक्षा में आर्थिक सहयता कर रही है। आज की पोस्ट में हमने आपको National scholarship portal के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हमारा द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे दिये गए कमेंट बॅाक्स में हमें जरूर बताएं। अन्य किसी जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।

धन्यवाद,

यह भी पढ़ें

Business ideas for women:महिलाओं के लिए 10 सफल बिज़नेस आइडिया

UP किसान कर्ज राहत योजना List 2022 जारी

Kanya Sumangala Yojna: Apply Online For कन्या सुमंगला योजना

 

 

 

 

Tagged Benefits of NSPDownload National scholarship portal appNational ScholarshipNational Scholarship Application Status checkNational Scholarship portal all details in hindiNational scholarship portal Log in processNational scholarship portal पर रजिस्टर कैसे करें?NSPRequired Documents for NSP registrationWhat id NSPनेशनल स्काॅलरशिप पोर्टलराष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टलराष्ट्रीय स्कॅालरशिप पोर्टल के क्या फायदे हैं?

Post navigation

Business ideas for women: महिलाओं के लिए कम निवेश में 10 सफल बिज़नेस आइडिया
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?

Related Posts

how-to-apply-driving-license-online-at-home

DRIVING LICENSE 2023: घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये?

February 25, 2023May 20, 2025Akash Kumar
ब्लॉग्गिंग

ब्लॉग्गिंग(Blogging) क्या है ? 2025 में ब्लॉग्गिंग करके लाखों कमाएं?

January 20, 2025May 20, 2025Alok
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye 2024 – (30k से 40k हर महीने)

April 18, 2024May 20, 2025shubhiksha

Recent Posts

  • अहमदाबाद में हुआ बड़ा विमान हादसा – एयर इंडिया विमान क्रैश 
  • भारत की शान बना चिनाब ब्रिज(Chenab Bridge) – जानिए इसके निर्माण में लगी तकनीक
  • 18 साल बाद जीती {RCB} देखकर खुश हुए RCB के फैंस
  • 2025: में आने वाली है ये धमाकेदार मूवीज
  • उन्नाव में पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या

Archives

  • 2025 (10)
  • 2024 (69)
  • 2023 (42)
  • 2022 (98)
  • 2021 (21)
| Theme: News Portal by Mystery Themes.