Polytechnic एक तीन वर्षीय टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स होता है। पॉलिटेक्निक का मतलब ही होता है इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है। यह हर स्टूडेंट्स के बीच बहुत ही पॉपुलर courses है। Polytechnic Courses को हम दशवी या बारहवीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद हमें एक डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसके बाद हम जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के बाद हम कम समय में एक प्रतिष्ठित इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक courses को हम दो टाइप से कर सकते हैं हम अगर दशवीं के बाद एडमिशन लेते हैं तो हमें तीन साल का करना पड़ता है और अगर हम बारहवीं के बाद एडमिशन लेते हैं तो ये हमारे लिए एक वर्ष का फायदा मिल जाता है की हमें डायरेक्ट सेकन्डिएर मे एडमिशन मिल जाता है।
Polytechnic कोर्स की कुछ ब्रांच
ये Polytechnic Courses की कुछ ऐसी ब्रांच हैं जिसमे की जॉब की कोई कमी नहीं है। इन ब्रांचेज को सदाबहार ब्रांचेज भी कह सकते हैं, इन ब्रांचेज से Polytechnic करने के बाद आपको करियर में कभी जॉब की कमी महसूस नहीं होगी। इन ब्रांचेस से courses करने के बाद आप अपने करियर को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं।
- सिविल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
Polytechnic Courses का चुनाव कैसे करें
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की Polytechnic में दो टाइप से एडमिशन लिया जा सकता है एक दशवीं (हाईस्कूल) के बाद और दूसरा बारहवीं (इंटरमीडिएट) के बाद जिसे लेटरल एंट्री कहते हैं। बारहवीं के बाद एडमिशन लेने से हमें एक वर्ष का छूट मिल जाता है, लेकिन बारहवीं में फिज़िक्स, केमिस्ट्री ,और मैथ का होना कंपल्सरी है।
बारहवीं के बाद एडमिशन उसी को मिलता है जिसकी रैंक अच्छी होती है क्योंकि लेटरल एंट्री में सीट लिमिटेड होती हैं, हर किसी को बारहवीं के बाद एडमिशन नहीं मिल पाता है बारहवीं के बाद एडमिशन लेना काफी मुश्किल होता है। अगर आप सोच रहें हो पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की तो आपको बता दें की इसमें एडमिशन लेने के लिए हमें पहले टेस्ट देना पड़ता है जिसे entrance exam बोलते हैं जो की कंप्यूटर बेस्ड या रिटेन लिया जाता है।
Polytechnic में एडमिशन लेने के लिए हर साल संस्था/बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन फॉर्म निकाले जाते हैं जो की जनुअरी से फेब्रुअरी के बीच फॉर्म भरने का समय दिया जाता है इसमें इंटरेस्ट स्टूडेंट फॉर्म अप्लाई करते हैं और यह फॉर्म काफी संख्या में भरा जाता है ।
इसका फॉर्म अप्लाई करने में हमें कुछ ऑनलाइन फीस भी पे करना पड़ता है जो की संस्था के अकाउंट में जाता है और ये फीस जनरल के लिए अलग और यससी/यस टी के लिए अलग अलग होता है ।
फॉर्म अप्लाई करने के बाद हमें कुछ महीने का समय दिया जाता है, समय पूर्ण होने के बाद ऑनलाइन Admit Card रिलीज किये हैं और एग्जाम के लिए अलग अलग सिटीज हमें प्रोवाइड की जाती हैं जो की उम्मीदवार जाकर exam देता है और कुछ महीने बाद संश्था की तरफ से रिजल्ट प्रोवाइड किया जाता है।
रिजल्ट आउट होने के बाद हमें ऑनलाइन कौन्सेल्लिंग का ऑप्शन दिया जाता है इसमें हमें पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है कुछ फीस भी पे करना पड़ता है।
फिर हमें college और ब्रांच सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है हम अपने अनुसार कॉलेज सेलेक्ट करते हैं और हम जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उस ब्रांच को हम सेलेक्ट करते हैं फिर हमें दो से तीन दिन का समय दिया जाता है फिर दो तीन दिन के बाद फिर से हमारा रिजल्ट आउट होता है और हमारी रैंक के अनुसार हमें कॉलेज और ब्रांच प्रोवाइड किये जाते हैं।
इसके बाद अगर हम अपने ब्रांच और कॉलेज से संतुष्ट हैं तो हमें सीट लॉक का ऑप्शन दिया जाता है अगर हम सहमत हैं तो हम अपनी सीट को लॉक करवा देते हैं और सीट कन्फर्म करवाने के लिए फिर से हमें दो से तीन हजार फीस पे करना पड़ता है, फीस पे करने के बाद हमारी सीट कन्फर्म कर दी जाती है।
सीट कन्फर्म करने के बाद हमें एक अल्लोत्मेंट लेटर रिलीज़ किया जाता है जिसमे की हमें बायोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। बायोमेट्रिक टेस्ट के बाद हम कॉलेज में एडमिशन के पात्र हो जाते हैं। और हम कॉलेज जाकर संश्था फीस अदा कर एडमिशन ले लेते हैं।
पॉलिटेक्निक एंट्रेंस Syllabus
Polytechnic entrance exam को पास करने के लिए हमें कुछ syllabus पढ़ना होता है। उस सिलेबस के अनुसार हम उस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं। इस एग्जाम में हमें फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ,रीजनिंग,और जनरल नॉलेज पढ़ना होता है। इस पेपर में 100 question दिए जाते हैं और प्रत्येक क्वेश्चन चार अंक का होता है। और प्रत्येक क्वेश्चन में चार विकल्प दिए जाते हैं हमें सही विकल्प को सेलेक्ट करना होता है।
इस पेपर को करने के लिए हमें दो से तीन घंटे का समय भी दिया जाता है। इसमें हमें माइनस मार्किंग की प्राइवेसी भी दी जाती है की प्रत्येक गलत ऑप्शन पर आपका इतना नंबर आपका कटेगा। इसलिए हमें बहुत ही सावधानी पूर्वक सही option चुनना होता है।
आपको बता दें की जो student बारहवीं से एडमिशन लेते हैं उनके लिए कुछ अलग से syllabus जोड़ दिया जाता है। जिसमे एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म को भरते समय हमसे पूछा जाता है आप किस ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं। उसी ब्रांच के अनुसार कुछ बेसिक question जोड़ दिए जाते हैं। और compulsory syllabus जो दशवी का है वही बारहवीं का होता है।
Polytechnic Courses करने के फायदे
Polytechnic Courses को करने के स्टूडेंट्स को कई फायदे होते हैं जो की आगे चलकर उनके करियर में काफी मदद करते हैं।पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के बाद हमें जो डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाता है उसके आधार पर हम किसी भी प्रतिष्ठित इंडस्ट्री में तुरंत जॉब ले सकते हैं।
- Polytechnic Courses करने के बाद हमें एक टेक्निकल सर्टिफिकेट मिल जाता है।
- पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के बाद हम किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब ले सकते हैं।
- Polytechnic Courses को करने के बाद हम जूनियर इंजीनियर पद के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और कुछ पॉपुलर जॉब जैसे अस्सिस्टेंट लोको पायलट, सिविल इंजीनियर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इस courses को इंटरमीडिएट के बराबर मान्यता प्राप्त है।
- आप इस कोर्स करने के बाद अगर हायर टेक्निकल डिग्री लेना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट बी टेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।
- जिन स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनका सपना है की वो भी इंजीनियर बने तो उनके के लिए Polytechnic करियर ऑप्शन सबसे अच्छा है।
भारत में टॉप Polytechnic Courses के प्रकार
Polytechnic Course को भी कई प्रकार से कराये जा रहे हैं, जैसे पॉलिटेक्निक कोर्स को दो भागों में डिवाइड किया गया है जैसे की
- तकनीकी डिप्लोमा प्रोग्राम
- गैर तकनीकी डिप्लोमा प्रोग्राम
UP के टॉप 10 गवर्नमेंट Polytechnic Colleges
ये Polytechnic के टॉप गवर्नमेंट college है अगर एडमिशन मिला तो समझ लो जॉब आपकी पक्की है। प्रदेश में इनका पहला स्थान है अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप यहाँ एडमिशन ले सकते हैं। हालाँकि ये कॉलेज उन्ही को मिलते हैं जिनकी रैंक अच्छी होती है।
इन कॉलेजेस में विभिन्न प्रकार की ट्रेड्स जैसे की सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसी ब्रांचेस उपलब्ध हैं
- पॉलिटेक्निक कॉलेज ,लखनऊ
- Polytechnic कॉलेज ,कानपूर
- पॉलिटेक्निक कॉलेज , ग़ज़िआबाद
- गवर्नमेंट कॉलेज ,गोरखपुर
- अनार देवी खंडेलवाल महिला कॉलेज,मथुरा
- गवर्नमेंट Polytechnic, बाँदा
- गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक , लखनऊ
- मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक , बदलापुर
- पॉलिटेक्निक मैनपुर
- Polytechnic, मुरादाबाद
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आपको Polytechnic Kya Hai इस पोस्ट को पसंद आया होगा। हमने इस लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है ताकि सही जानकारी आप तक पहुंचे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए।