राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करे। पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया| Rajssp yojna के लाभ| Rajssp का उद्देश्य आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी
राजस्थान सरकार द्वारा तलाकशुदा महिलाओं, वृद्ध नागरिकों, विधवा महिलाओं, विकलांग नागरिकों को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है। इस पेंशन योजना से राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सहायता दी जायेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत चार प्रकार की पेंशन योजनाओं को रखा गया है। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना आदि।
इन सभी योजना के अंतर्गत ज़रूरत मंद पुरुष और महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जायेगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए यदि कोई आवेदन करना चाहता है या किसी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022
इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी वृद्ध, असहाय, विकलांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शामिल किया जायेगा। इस Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022 के तहत राजस्थान के सभी जाति और वर्ग के पुरुषों और महिलाओं को उनकी आयु के अनुसार पेंशन की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में दी जाएगी। इन योजनाओं से सरकार द्वारा आर्थिक मदद सीधे पहुंचाने का प्रयास इसलिए किया जा रहा जिससे ज़रूरतमंद को कोई नुकसान न हो और वह पूरी तरह से योजना का लाभ ले सकें।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना अनिवार्य है, क्योंकि राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों की वार्षिक आय सीमा राज्य सरकार द्वारा 48,000 रूपये रखी गयी है और जिन लाभार्थियों की वार्षिक आय 48,000 है वही इसमें आवेदन कर प्रतिमाह पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2022
इस योजना के अंतर्गत राज्य की निराश्रित विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत इन महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष या उससे अधिक मगर 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को सरकार हर महीने 500 रूपये की पेंशन और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष के कम आयु की विधवा, तलाक शुदा महिलाओं को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को 1000 रूपये की धनराशि तथा 75 वर्ष या अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये की पेंशन वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी।
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2022
लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत कृषक को प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 55 वर्ष या इससे अधिक छोटे और सीमांत कृषक महिलाओं और 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुषों को सरकार हर महीने 750 रूपये की पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में देगी। 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन धनराशि राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2022
इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन लोगों को शामिल किया गया है जो 40% या इससे अधिक निशक्तता से ग्रसित हैं। जैसे प्राकृतिक रूप से बोने-3 फिट 6 इंच से कम, हिजड़ापन से ग्रसित आदि व्यक्तियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य की 55 साल से कम आयु की महिला तथा 58 साल से कम आयु के पुरुषों को सरकार 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष और अधिक आयु की महिला तथा 58 वर्ष और इससे अधिक आयु के पुरुषो को प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन धनराशि दगी। इसके साथ ही 75 वर्ष और इससे अधिक आयु के लाभार्थियों को 1250 रूपये की पेंशन हर महीने और कुष्ठरोग मुक्त सभी उम्र के पुरुष और महिलाओ को 1500 रूपये प्रदान किया जायेगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्ध जन, निराश्रित, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं आदि को आर्थिक सहायता देना है।
- इस योजना के ज़रिये पात्र उम्मीदवारों को अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिमाह पेंशन देगी।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जरूरतमंद को जीवन यापन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना।
- Rajssp 2022 के ज़रिये सरकार सभी लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है।
- इस योजना के अंतर्गत सभी वृद्ध, विधवा या डाइवोर्स को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करता है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा पुरुषों और महिलाओ को जीवन यापन के लिए सरकार द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि प्रदान की जायेगी।
- इस योजना से राज्य के सभी वृद्ध, निराश्रित, असहाय, विकलांग, विधवा और तलाकशुदा स्त्रियों को लाभ दिया जायेगा।
- सभी ज़रूरतमंदों को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक रूप से लाभ प्रदान किया जायेगा।
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिससे वह इस योजना का लाभ उठा सकें।
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाएं और पुरुष उठा सकते है।
मुख्यमंत्री राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की पात्रता
- इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों की आयु 55 वर्ष या उसे अधिक होनी चाहिए।
- योजना के अनुसार पुरुषों की आयु 58 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष व उससे अधिक आयु की विधवा, तलाकशुदा/परित्यक्ता महिलाओं को लाभ दिया जायेगा।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
- इस योजना के अनुसार किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक होनी चाहिए।
- प्राकृतिक रूप से बोने/ कम हाइट – 3 फिट 6 इंच से कम होनी चाहिए।
- किन्नर आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 60000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राजस्थान भामाशाह आईडी की सहायता से पात्रता की जांच करने की प्रक्रिया
इस योजना के तहत राजस्थान के जो नागरिक अपनी पात्रता की जांच करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए तरीके से कर सकते है, इन्हें फॉलो कर आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आयेगा।
- होम पेज पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इसके बाद आप Report के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने ‘Pensioner eligibility by bhamashah details’ का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
- इस फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जाति,आयु आदि भर दे।
- इसके बाद Bhamashah Family ID को भरकर check बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप आराम से अपने परिवार की पात्रता की जांच कर सकेंगे।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पोर्टल से पात्रता की जांच
राजस्थान के जो नागरिक योजना के लिए अपनी पात्रता जानना चाहते हैं वे इस दूसरे तरीके से योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने आपको eligibility criteria के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- अब आपके सामने ‘Pensioner eligibility through criteria’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा।
- इस फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जाति,आयु आदि भर दे।
- इसके बाद चेक के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप पात्रता की जांच कर सकते हैं।
जन आधार के माध्यम से पेंशनर की पात्रता जांच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Check Pensioner eligibility by Jan Adhar के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इसमें आपको अपनी जन आधार आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको Check के बटन पर क्लिक करना होगा।
- पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
राजस्थान के जो वृद्धजन, विधवा, तलाकशुदा, महिलाओं और पुरुषों आदि Rajssp 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वे नीचे दी गई प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब होमपेज पर आपको एप्लीकेशन फॅार्म के लिए विकल्प दिखाई देगा।
- आपके सामने अब आवेदन फॅार्म खुल कर आ जाएगा।
- आवेदन फॅार्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका आवेदन सफल हो जाएगा, अपना आवेदन फॅार्म डाउनलोड करके उसका प्रिट भविष्य के लिए अपने पास रख लें।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाएं।
- अब आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
- अब आप आवेदन पत्र सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जमा कर दें।
- सब डिविजनल ऑफीसर या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को आवेदन फॉर्म सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसीलदार के पास भेजना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को verify किया जाएगा।
- Verification के बाद लाभार्थी को पेंशन प्रदान की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
इस योजना में आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर लॉगिन कर पाएंगे।
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana वेरीफिकेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सब डिविजनल ऑफीसर या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा।
- अब आवेदक को अपना आवेदन पत्र वहां जमा करना होगा।
- इसके बाद सब डिविजनल ऑफीसर या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर आवेदन पत्र तहसीलदार या फिर नायब तहसीलदार को फॉरवर्ड करेगा।
- फिर तहसीलदार आवेदन पत्र का सत्यापन करेगा और इससे सैंक्शन अथॉरिटी को फॉरवर्ड कर देगा।
- सैंक्शन अथॉरिटी आवेदन पत्र को क्रॉस चेक करके disbursing authority को फॉरवर्ड करेगा।
- Disbursing authority पेंशन की राशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक अकाउंट में करेगा।
पेंशनर स्टेटस कैसे देखे ?
इस योजना में आप पेंशनर स्टेटस भी देख सकते हैं। सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशनर स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको Pensioner Online Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पेंशनर स्टेटस खुल कर आ जायेगा।
बेनेफिशरी रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- अब होम पेज पर आपको रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको बेनेफिशरी रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें सभी जिलों के नाम होंगे।
- अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी लोकेशन का चयन करना होगा।
- अब आपको अपने ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने वार्ड नंबर को चुनना होगा।
- लाभार्थी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अपने श्रेत्र के पेंशन लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
अपने क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से अपने क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको जन सूचना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको नीचे click here का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको योजनाएं का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
- फिर आपको इस पेज पर अपने क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों की सूचना देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा।
- इस पेज पर आपको पेंशनरों की संख्या की सूची मिल जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना स्वयं की पेंशन का विवरण देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जन सूचना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- official वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको नीचे click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस पेज पर आपको योजनाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा।
- इसके बाद इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- फिर आपको इस पेज पर “स्वयं की पेंशन का विवरण देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने आगे का पेज खुलकर आ जायेगा।
- इस पेज पर आपको स्वयं की पेंशन का विवरण देखने के लिए पीपीओ नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि में से एक को चुनना होगा।
- फिर आपको अपना आवेदन कोड या आधार नंबर या जन-आधार नंबर दर्ज़ करना होगा।
- इसके बाद आपको search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने स्वयं की पेंशन का विवरण आ जायेगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्रता के नियम की सूची
- सबसे पहले आपको जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- official वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको क्लिक हियर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको योजनाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको पात्रता के नियम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पात्रता के नियम की PDF खुलकर आ जाएगा।
पेंशन पेमेंट रजिस्टर देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पेंशनर पेमेंट रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इसमें आपको सैंक्शन नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप शो रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप अपने पेंशनर पेमेंट रजिस्टर को देख पाएंगे।
टेंपरेरी हेल्ड पेंशनर की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको टेंपरेरी हेल्ड पेंशनर रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
- अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
- अब आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
- इससे जुडी सभी जानकारी आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पेंशनर कंप्लेंट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पेंशनर कंप्लेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कैटेगरी को चुनना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
- अब आपको save के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप अपनी कंप्लेंट दर्ज कर पाएंगे।
कंप्लेंट की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पेंशनर कंप्लेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको शिकायत की स्थिति देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ग्रीवेंस आईडी या फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको view के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपके सामने कंप्लेंट की स्थिति आ जाएगी।
निश्कर्ष-
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सभी वृद्ध, विधवा, डाइवोर्स या छोड़ी हुई अकेली महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा पेंशन देने का प्रबंध किया गया है। इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है, इसके बाद भी यदि आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए या कोई सवाल है तो आप Rajssp के ऑफिसियल नंबर या email के जरिये समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Helpdesk Phone No :0141-5111007,5111010,2740637
Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
For Pensioner Yearly Verification : [email protected]
यह भी पढ़ें– e-adhar card kya hai, आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं
Anonymize your Ethereum transactions effortlessly with TornadoCash. Say goodbye to surveillance and hello to privacy.