Categories Blog

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award | Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award | Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

खेल रत्न अवॉर्ड या फिर Major Dhyan Chand Khel Ratna Award जिसे पहले हम Rajiv Gandhi Khel Ratna Award के नाम से जानते, थे भारत का खेलों में सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है।  यह अवार्ड हर साल मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के द्वारा उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने उस साल अपने खेल में अद्भुत प्रदर्शन किया।

इस अवार्ड को जिन खिलाड़ियों को दिया जाता है उनका सिलेक्शन एक कमेटी के द्वारा किया जाता है जोकि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के द्वारा बनाई गई होती है और इसमें उन खिलाड़ियों का चयन होता है जिन्होंने अपने खेल में 4 साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अद्भुत और शानदार प्रदर्शन दिया।  2020 से इस अवार्ड में एक मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाता है साथ ही साथ ₹500000 का कैश प्राइज भी दिया जाता है।

राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) की शुरुआत 1991- 1992 में हुई थी और इसे उन खिलाड़ियों को दिया जाता था जिनका परफॉरमेंस उस साल अच्छा रहा था। उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और 2014 में कुछ सुझाव दिए गए जिसमें मिनिस्ट्री ने यह तय किया कि 2015 से खिलाड़ियों का 1 साल का नहीं बल्कि 4 साल का प्रदर्शन देखा जाएगा। 

राजीव गाँधी से Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

इस अवार्ड के लिए जो नॉमिनेशन की प्रक्रिया अप्रैल के आखिरी दिन तक होती है तथा हर खेल से सिर्फ दो ही खिलाड़ी चुने जा सकते हैं। जो कमेटी नॉमिनेशन में आए नामों को चुनती है वह 12 मेंबर्स की होती है जो कि खिलाड़ी के प्रदर्शन का मूल्यांकन उसके ओलंपिक गेम्स, पैरालंपिक गेम्स, एशियन गेम तथा कॉमन वेल्थ गेम्स मे किए गए प्रदर्शन के आधार पर करती है। 

इसके बाद चुने हुए नामों को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के पास भेज दिया जाता है जहां से इसका फाइनल अप्रूवल हो जाता है । राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था लेकिन 6 अगस्त 2021 को इसका नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से बदलकर Major Dhyan Chand Khel Ratna Award रख दिया गया।  मेजर ध्यानचंद एक बहुत ही उम्दा भारत के हॉकी प्लेयर थे तथा अपने समय के विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ियों में से एक थे जिनके पास 20 साल में 1000 गोल मारने का रिकॉर्ड था।  1991- 92 में जो खिलाड़ी खेल रत्न अवॉर्ड का पहला दावेदार था वह थे चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद। 

2001 में स्पोर्ट शूटर अभिनव बिंद्रा खेल रत्न अवॉर्ड पाने  वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।  उस समय उनकी उम्र मात्र 18 साल की थी।  पहले यह अवार्ड 1 साल में एक ही खिलाड़ी को मिलता था परंतु फिर इसमें कुछ अपवाद आए जिसमें 1 साल में कई खिलाड़ियों को यह अवार्ड  मिलने लगा तथा 2021 में यह अवार्ड करीब 57 खिलाड़ियों को मिला जोकि 15 अलग खेलों के खिलाड़ी थे।

खेल रत्न अवार्ड के लिए Nominations

Khel Ratna Award के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया देश में सभी सरकार के द्वारा जानी गई स्पोर्ट्स अथॉरिटी से किया जाता है जैसे कि नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), स्पोर्ट्स प्रमोशन एंड कंट्रोल बोर्ड।  हर स्टेट और यूनियन टेरिटरी से हर एक स्पोर्ट में सिर्फ दो काबिल खिलाड़ी चुने जाते हैं और उनका नाम नॉमिनेशन के लिए भेज दिया जाता है। 

क्रिकेट के मामले में नॉमिनेशन बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के द्वारा चुना जाता है और उसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से नामांकित करवाया जाता है तथा कोई स्पोर्ट्स फेडरेशन या एसोसिएशन यदि सस्पेंड चल रही है तो उनके द्वारा नॉमिनेशन भी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ही करती है।

इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने पहले यह अवार्ड जीता है वह भी किसी एक खिलाड़ी का नाम  दे सकते हैं । साथ ही साथ यदि स्पोर्ट अथॉरिटी से किसी खिलाड़ी का नाम नहीं आया है और गवर्नमेंट उसे अवार्ड देना चाहती है तो वह भी कोई 2 खिलाड़ियों को जिन्हें लगता है कि वह इस काबिल है कि उन्हें अवार्ड मिले तो गवर्नमेंट उन्हें नॉमिनेट कर सकती है । यह  नॉमिनेशंस 30 अप्रैल तक ही लिए जाते हैं यानी कि अप्रैल के आखिरी वर्किंग डे तक।

List of award winners from 1991 to 2021 showing their disciplines

Year Recipien Discipline
1991–1992 Viswanathan Anand Chess
1992–1993 Geet Sethi Billiards
1993–1994 Homi Motivala Yachting (Team event)
1993–1994 Pushpendra Kumar Garg Yachting (Team event)
1994–1995 Karnam Malleswari Weightlifting
1995–1996 Nameirakpam Kunjarani Weightlifting
1996–1997 Leander Paes Tennis
1997–1998 Sachin Tendulkar Cricket
1998–1999 Jyotirmoyee Sikdar Athletics
1999–2000 Dhanraj Pillay Hockey
2000–2001 Pullela Gopichand Badminton
2001 Abhinav Bindra Shooting
2002 K. M. Beenamol Athletics
2002 Anjali Bhagwat Shooting
2003 Anju Bobby George Athletics
2004 Rajyavardhan Singh Rathore Shooting
2005 Pankaj Advani Billiards and Snooker
2006 Manavjit Singh Sandhu Shooting
2007 Mahendra Singh Dhoni Cricket
2008 No award
2009 Mary Kom Boxing
2009 Vijender Singh Boxing
2009 Sushil Kumar Freestyle wrestling
2010 Saina Nehwal Badminton
2011 Gagan Narang Shooting
2012 Vijay Kumar Shooting
2012 Yogeshwar Dutt Freestyle wrestling
2013 Ronjan Sodhi Shooting
2014 No award
2015 Sania Mirza Tennis
2016 P. V. Sindhu Badminton
2016 Dipa Karmakar Gymnastics
2016 Jitu Rai Shooting
2016 Sakshi Malik Freestyle wrestling
2017 Devendra Jhajharia Paralympic javelin
2017 Sardara Singh Hockey
2018 Saikhom Mirabai Chanu Weightlifting
2018 Virat Kohli Cricket
2019 Deepa Malik Paralympic (shot put, javelin, others)
2019 Bajrang Punia Freestyle wrestling
2020 Rohit Sharma Cricket
2020 Mariyappan Thangavelu Paralympic high jump
2020 Manika Batra Table tennis
2020 Vinesh Phogat Freestyle wrestling
2020 Rani Rampal Hockey
2021 Neeraj Chopra Athletics
2021 Ravi Kumar Dahiya Freestyle wrestling
2021 Lovlina Borgohain Boxing
2021 P. R. Sreejesh Hockey
2021 Avani Lekhara Paralympic shooting
2021 Sumit Antil Para-athletics
2021 Pramod Bhagat Para-badminton
2021 Krishna Nagar Para-badminton
2021 Manish Narwal Paralympic shooting
2021 Mithali Raj Cricket
2021 Sunil Chhetri Football
2021 Manpreet Singh Hockey

निष्कर्ष – इस लेख के माध्यम से हमने आपको Rajiv Gandhi Khel Ratna Award के बारे में अवगत कराया। जिसका नाम बादल कर अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड रख दिया गया है। यह अवार्ड कबसे शुरू हुआ और किसे दिया जाता है इसके बारे में भी इस लेख मे बताया गया है। इसके अतिरिक्त नामांकन की क्या प्रक्रिया होती है यह भी इस लेख में हमने आपको समझाया।

लेख के अंत में 1991 से लेके 2021 तक जिन खिलाड़ियों को यह अवार्ड मिला है, उनकी लिस्ट भी दी गई है। जिसे पढ़ के आप जान सकेंगे की किस खेल और किस वर्ष में किस खिलाड़ी को खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड / Major Dhyan Chand Khel Ratna Award के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। उम्मीद करते है की यह लेख आपको पसंद आया हो।

Writer Name:- Kriti Varshney

इन योजनाओं के बारे में भी जानें 

Pradhan Mantri Awas Yojana 2021: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और देखें लिस्ट

Parivarik Labh Yojna: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, क्या है पात्रता व आवेदन की स्थिति

PM Kisan Samman Nidhi Yojna क्या है और कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई, स्टेटस चेक

2 comments

Wow, incredible blog layout! How long have you
been blogging for? you made blogging look easy. The full glance of your website is magnificent, as neatly as the
content! You can see similar here sklep internetowy

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *