Categories Blog

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है अगर आपको ये जानना है तो आप सही जगह पर आये है। यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आप आसानी से पता कर सकते है कि आपके पास की दवा की दुकान कहाँ है
और ये कब तक खुले रहेंगे

आपके आस-पास कि दवा कि दुकान कहाँ है इस बात का पता आप कई तरीके से कर सकते है। जैसे आप किसी भी दुकानदार पूछ सकते हैं और आप गूगल से और गूगल मैप से भी पूछ सकते हैं आप इन सभी के माध्यम से पता कर सकते हैं

गूगल से कैसे पूछें की सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से गूगल के जरिये ये पता कर सकते है  इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आप को अपने फ़ोन में google ब्राउज़र खोलना होगा
अब आपके जो सर्च बॉक्स है आपको जिसकी जरूरत है वो सर्च करना होगा
अब आपके सामने दुकान का नाम और उसके खुले और बंद होने का समय कितनी दूर है ये सब आ जायेगा।
इसके साथ ही आपको यहाँ पर दुकान के बारे में और जानकारी मिल जाएगी।

आप गूगल मैप से भी पता कर सकते हैं

गूगल मैप से भी आप आसानी से पता कर सकते है जो भी जानकारी चाहिए बस लिखे और जानकारी आप के सामने होगी इसके लिए भी आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

सबसे पहले आप को अपने फ़ोन में google map खोलना होगा
उसके बाद आपको सर्च करना है जिसकी आप को जरूरत है
इसके बाद आपको गूगल मैप बता देगा दुकान के खुले और बंद होने का समय क्या है।
इसके साथ ही आप जहाँ पर है वहां से दवा की दुकान की दूरी कितनी है।

इन तरीको से आप जो भी जानकरी चाहते हैं आपको आसानी से मिल जाती है

आप google assistant से  भी पता कर सकते हैं

 

आप google assistant से भी जानकारी ले सकते हैं

सबसे पहले अपने फ़ोन में google assistant ओपन करना होगा
जब आप का google assistant ओपन हो जाये तो आप को उसमे वही बोना है जिकीओ आप को जरुरत है  उसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जायेगा
google assistant अलग अलग फ़ोन अलग अलग तरीको से ओपन होता है कुछ फ़ोन में on / off बटन को दबाये रखने से ओपन होता है और कुछ होम बटन को दबाये रखने पर ओपन होता है ओपन होने के बाद ही आप पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

निष्कर्ष :- इस पोस्ट में हमने जाना कि किस तरह आप आसानी से पता कर सकते है कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है। हमने ये पता करने के दो तरीके आपको बताये है। अगर आपके मन में कोई और प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

कौन है अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *