
उन्नाव के मेडकल स्टोर के मालिक की करदी गयी हत्या
उन्नाव में पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या
गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के पाइप के भीतर मंगलवार की शाम शव पड़ा मिला। संचालक शुक्रवार की शाम किसी से फोन पर बात करके घर से निकला था। तब से लौटा नहीं था। घटना की सूचना पर बांगरमऊ सीओ सहित बेहटा मुजावर व मल्लावां पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस दौरान हत्या कर शव को छिपाए जाने की लोगों में चर्चाएं होती रहीं। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव के राम जीवन का 27 वर्षीय बेटा अंकित शुक्रवार शाम किसी से फोन पर बात होने के बाद घर से निकला था।

क्या हुआ उसके बाद
जब कुछ दिन अंकित नहीं लौटा तब घर के परिजनों को चिंता होने इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत थाने में अंकित की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई उसके 5 बाद दिन वह मंगलवार के दिन कुछ बच्चे वह से बकरी चराने गए थे तब शव के सड़ जाने के कारन वह से बहुत ज्यादा दुर्गन्ध आ रही थी इसलिए बाद में वहाँ पर गांव के करीब से गंगा एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे जहाँ पर पानी के निकास के लिए डाले गए पाइप में युवक शव मिला शव पुराण हो जाने के कारण वो बुरी तरह से सड़ गया था और कीड़े भी पड़ने लगे थे इसके तुरंत बाद ही उन्होंने वहाँ लोगो को सूचना दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया जा रहा है की अंकित की हत्या करने की बाते भी गांव में होती थी
जांच पड़ताल को शुरू किया जा चुका है
शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजा जाएगा। सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। हरदोई क्षेत्र की बताई जा रही वारदात मृतक अंकित मूलतः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शव मिलने के स्थान से मल्लावां जनपद हरदोई थाना क्षेत्र की सीमा प्रारंभ होती है। इससे सीमा की स्थित साफ करने के लिए बेहटा मुजावर तथा मल्लावां दोनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लेनदेन में हत्या की आशंका मृतक अंकित हरदोई जनपद के कस्बा गौसगंज में मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। कहा जा रहा है कि व्यवसाय अच्छा चलने से और लाखों का लेनदेन भी करता था। ऐसे में लेनदेन के चक्कर में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।
क्या क्या चर्चा होती थी ?
तरह-तरह की होती रहीं चर्चाएं चर्चा है कि अंकित के लापता होने वाले दिन शुक्रवार को जुड़ावनखेड़ा गांव में भागवत कथा हो रही थी। यह गांव घटना स्थल से लगभग एक किमी दूर है। शुक्रवार को ही पड़ोसी गांव चकहनुमान स्थित एक अतिथिगृह में बारात कार्यक्रम हो रहा था। ऐसे में शोरगुल के चलते घटना के प्रति किसी को कुछ भनक नहीं लगी। घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बीयर आदि के कैन भी पड़े देखे गए हैं जिससे दोस्ती में भी जान जाने की चर्चा है। साथ ही कुछ लोग उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के मामले पर भी शंका जाहिर कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ साफ़ पता नहीं चला है की हत्या किस लिए करि गयी है