यॉर्कर बॉल कैसे फेंका जाता है , यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, यॉर्कर बॉल गृप कैसे की जाती है या फिर यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं यदि आपको भी इन सभी सवालों ने परेशान किया हुआ है तो आज हम आपको इन सवालों के जवाब देंगे और उम्मीद करते हैं की इन जवाबों को आप सही तरीके से प्रैक्टिस करोगे और अपनी यॉर्कर बॉल डालने की स्किल सुधारोगे।
यॉर्कर बॉल क्या होती है
यॉर्कर बोलिंग कैसे करते हैं टिप्स – यॉर्कर बॉल एक फुल लेंथ गेंद होती है जो अपना सफर हवा में तय करते हुए सीधे बल्लेबाज के पैरों के पास गिरती है ये गेंद पिच पर टिप नहीं खाती है ये सीधे बल्लेबाज के जूतों और बल्ले के बिच में ही टिप खाती है जिससे की बल्लेबाज को अपने हाथ को खोलने का मौका नहीं मिल पता है और यही गेंद बिलकुल परफेक्ट यार्कर बाल होती है
यार्कर बॉल एक फुल लेंथ बाल होती है जोकि सीधे बल्लेबाज के पैर को निशाना बना करके फेंका जाता है जब गेंद सीधे बल्ले बाज के जूतों के पास गिरती है तो बल्लेबाज को खेलने में काफी कठिनाई होती है और जब बल्लेबाज इस बॉल को खेलने का प्रयत्न करता है तो गेंदबाज को विकेट मिलने के ज्यादा चांस होता है आगे हम आपको बताएंगे की यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
बुमराह की तरह यॉर्कर कैसे डालें
यॉर्कर बोलिंग टिप्स – आज की समय में शायद ही कोई हो जो बुमराह जैसा परफेक्ट यार्कर बॉल डाल सकता हो
जब कोई गेंद बाज अपने मन मुताबिक किसी भी मैच के दौरान गेंद नई है य पुरानी को ध्यान में न रखते हुए यार्कर बॉल फेंक दे तो उसे ही तो जीनियस गेंदबाज़ कहते हैं और आज बुमराह एक जीनियस गेंदबाज़ हैं, चलिए जानते हैं वे कैसे यॉर्कर इतनी सटीक फेंक पाते हैं।
बुमराह बॉलिंग एक्शन– सबसे पहले आप बुमराह का एक्शन वीडियो देखिए वो एक ओपन चेस्टेड एक्शन वाले गेंद बाज हैं जिसकी मदद से वो यार्कर गेंद डाल पाते हैं
बुमराह बॉलिंग यॉर्कर – उनका जो बॉलिंग आर्म है वो न उनके कान के बिलकुल करीब से निकलता है जिसकी वजह से उनकी यार्कर को एक सही दिशा मिल जाती है
बुमराह बोलिंग रनअप – उनका बॉलिंग रनअप काफी स्मूथ है जिसकी मदद से वो वो अपना रनअप नहीं खोंते हैं हालांकि उनका रनअप उतना लम्बा नहीं है पर इसके बावजूद बुमरा सटीक और तेज़ यॉर्कर डालने में कामयाब होते हैं।
बुमरा बोलिंग स्पीड – बुमरा की बॉलिंग स्पीड 140 – 145 किलोमीटर पर ऑवर है जो की काफी तेज़ है। इतने कम रनअप से इतनी तेज़ गेंदबाज़ी करने के लिए आपको कंधे का अच्छा इस्तेमाल करना होता है।
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
सबसे पहले तो आप को यार्कर बॉल डालने की तकनीक पता होनी चाहिए जिसकी मदद से यार्कर बॉल डालने में आसानी होती है तो आइये हम आपको बताते है की यार्कर बॉल डालने के तकनीक क्या है जिससे की सटीक यॉर्कर बॉल कैसे डालें।
यॉर्कर बॉल तकनीक – यार्कर बॉल और शॉट पिच बॉल की तकनीक एक दूसरे से बिलकुल अलग है हम ये भी कह सकते हैं एक दूसरे से बिलकुल उल्टा है यार्कर बॉल डालने के लिए बॉल को जल्दी छोड़ना होता है
यानि की जब बॉल आर्म सर के ऊपर से जैसे ही 35-40° पर आ जाये उसी वक्त गेंद को रिलीज़ कर दे। अगर गेंद थोड़ी देर से छोड़ते हैं तो ओवर पिच या हल्की शॉट ऑफ़ लेंथ गिरेगी। इसीलिए यार्कर बॉल को डालने के लिए रिलीज करने के पॉइंट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इसमें भी आपको एक बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है की अगर आप बॉल को 35-40° की बजाए थोड़ी और ऊपर से डालते है तो बॉल का फुल टॉस होने के ज्यादा चांसेस हैं इसीलिए यार्कर बॉल की प्रैक्टिस करते रहनी चाहिए
लूप बनाएं – लूप बॉलिंग का मतलब है ऐसे बॉल का फेंकना जो बल्ले बाज के हाइट से थोड़ी ऊपर की तरफ से निचे की तरफ आना जिससे की बल्लेबाज को गेंद थोड़ी देर से दिखाई दे और उसे खेलने में परेशानी हो। और ये भी रिलीज पॉइंट पर निर्भर करता है इसे 30-35 डिग्री पर फेंकने में अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो ये गेंद एक लूप बना सकती है जिसे बल्लेबाज को खेलने में काफी मुश्किल होगी और ये गेंद भी फेंकने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस के बाद में ही आप इसे मैच के दौरान कर सकते हैं क्युकी इस तरह फेंकने में फुल टॉस गेंद गिरने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं कई बार ऐसा होता है की गेंद बल्लेबाज के सीधे हेलमेट या फिर उसके कमर के ऊपर से निकलती है जिसके वजह से गेंद बाज को वार्निंग भी मिल जाती है आगे हम आप को बताएंगे की यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
यॉर्कर बॉल गृप – बॉल को सही तरिके से गृप करें यानि की सिलाई के ऊपर से अपने ऊपर वाली दो उँगलियों को रोमन अंक 5 के (V) आकार में रखें और अंगूठे को बॉल के नीचे से सपोर्ट के लिए लगाएं।
हथेली से दूर – आपको ये ध्यान में रखना होगा की बॉल आपके हथेली में न छुए
निशाना – आपको बल्लेबाज के पैर पर निशाना लगाना होगा।
रन अप – रन अप लेते समय सुरु के दो चार कदम एकदम धीमे दौड़े उसके बाद के आखिर के पांच से छह कदम पूरी ताकत से दौड़े।
बॉल को फुल रखें – बॉल को फुल रखते हुए हुए सीधे आप बल्ले बाज के पैरो को निशाना बनाते हुए उनके बिलकुल करीब फेंके।
रिलीज़ पॉइंट – सबसे महत्वपूर्ण है रिलीज़ का ख़ास ध्यान रखें और आपका हाथ सर के ऊपर से 35-40 डिग्री आ जाए तो रिलीज़ करें
रिस्ट वर्क – आखरी समय पर रिस्ट को नीचे की और झटकें
निष्कर्ष :- हमने आपको इस आर्टिकल बताया है की यार्कर बॉल क्या होती है और यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है तो हमरे द्वारा की कोसिस से आप ये तो समझ ही गए होंगे की यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है अगर अभी भी आपको लगता है इसमें कुछ गलत है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं हम आपकी बात को अपने आर्टिकल में सम्मलित करेंगे
इसे भी पढ़ें :-