जब बात बालों के लिए प्राकृतिक चीज़ों की आती है , तो लिस्ट बहुत लम्बी है। बालों की मज़बूती और शाइन को बनाये रखने के लिए बहुत सारे natural options मौजूद हैं। लेकिन इन सब में से सबसे असरदार है लौंग तेल । लौंग के पेड़ में से निकला जाने वाला लौंग तेल सदियों से बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लौंग तेल के बालों के लिए फायदे अनगिनत हैं। एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-फंगल व एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लौंग का तेल बालों की समस्याओं के लिए प्राकृतिक उपाय है।
बालों के लिए लौंग तेल के फायदे / Bnenefits of Clove oil for Hair
बालों के लिए लौंग तेल किसी वरदान से काम नहीं है। लौंग तेल के बालों के लिए फायदे अनगिनत हैं।
- हेयर ग्रोथ को बढ़ावा / Stimulates Hair Growth
क्या आप के बाल बढ़ना कम हो गए हैं ? क्या आप महंगे शैम्पू और हेयर आयल लेने का सोच रहे हैं ? यदि ऐसा है तो रुक जाईये। लौंग के तेल से आपकी परेशानियां दूर हो जाएँगी वो भी बेहद सस्ते में। इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों को मज़बूती प्रदान करते हैं।
- डैंड्रफ के लिए असरदार / Fights Dandruff
बालों की एक बड़ी समस्या डैंड्रफ भी है जिसका सामना हम सब ने कभी न कभी किया है। Market में ऐसे बहुत सारे shampoos हैं जो डैंड्रफ दूर करने का दवा करते हैं लेकिन ये कारगर साबित नहीं होते। लौंग के बालों के लिए अनगिनत फायदों में से एक यह भी है कि ये डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में असरदार है।
- हेरफाल में असरदार / Beneficial for Hair fall
आज कल के गलत खान पान और लाइफस्टाइल ने hairfall की समस्या को आम बना दिया है। यदि इस समस्या को शुरुआत से न संभाला जाए तो hair loss , baldness और receding hair line जैसी परेशानियां हो सकती है। लौंग का तेल गंजेपन को ठीक करता है , बालों को जड़ों से मज़बूत बनाता है और हेरफल की परेशानी दूर करता है।
- बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है / Makes Hair silky,smooth and shiny
आज कल प्रदुषण का असर हमारे बालों पर भी होता है। बालों में रूखेपन की समस्या आम हो गयी है। लौंग का तेल इस समस्या के लिए भी राम बाण इलाज है। लौंग का तेल बालों में लगाने से बालों को मज़बूती और चमक मिलती है।
- सफ़ेद बालों का समाधान / Prevents Premature Greying of Hair
30 की उम्र के बाद कुछ बालों का सफ़ेद होना आम है लेकिन आजकल गलत खान पान , लाइफ स्टाइल , प्रदुषण और हार्मोनल इश्यूज की वजह से छोटी उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगे हैं। लौंग का तेल इस समस्या को ठीक करने में भी सक्षम है। लौंग के तेल में ऐसे कुछ तत्व मौजूद हैं जो बालों के natural colour को रिस्टोर करने में कारगर हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल / Ways to use
- Castor oil , Clove oil , दही
- 2 tablespoon Castor oil , 5 drops Clove oil , 2 tablespoon दही
- मिलकर बना लें।
- इसे बालों पर और जड़ों में लगाएं।
- आधे घंटे बाद धो लें।
- Clove Oil , Olive Oil
- 5 drops clove oil , 2 tablespoon olive oil एक bowl में मिला लें।
- अपने बालों में हलके हाथों से मसाज करें।
- मिनट बाद धो लें।
- कड़ी पत्ता , Clove Oil, Coconut Oil
- 20 कड़ी पत्ते ग्राइंड करके पाउडर बना लें।
- 1कप उबालें और उसमे कड़ी पत्ता पाउडर ढालें।
- ठंडा होने दें और फिर छान लें।
- इस तेल में 5 drops clove oil डालें।
- बालों में लगाकर मसाज करें।
- रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें।
- मेहँदी , गुलाब जल , clove oil
- 5 tablespoon मेहँदी, 3 tablespoon गुलाब जल और 5 drops clove oil मिलकर पेस्ट बना लें।
- घंटे बालों में लगा रहने दें।
- नीम के पत्ते , Clove Oil
- नीम के पत्तों को सूखा कर पाउडर बना लें।
- इसमें 5 drops clove oil ढाल कर पेस्ट बना लें।
- आधा घंटा बालों में लगाएं और धो लें।
निष्कर्ष / Conclusion
लौंग का तेल बालों के लिए बहुत लाभदायक है। अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह 3-4 में बार इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
Also read – चेहरे की खूबसूरती ख़राब कर सकते हैं मुहांसों के दाग धब्बे , इन घरेलु नुस्खों से पाएं बेदाग़ त्वचा।
1 thought on ““घर पर बनाएं लौंग तेल: बालों की मजबूती, ग्रोथ और शाइन के लिए””
Comments are closed.