UP फ्री लैपटॅाप योजना 2022
माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा UP फ्री लैपटॅाप योजना 2022 का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वे सभी छात्र जो राज्य के मूल निवासी हैं और जिन्होंने 10वीं या 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्हें सरकार निशुल्क लैपटॅाप प्रदान करेगी।
यूपी फ्री लैपटॅाप योजना 2022 के लिये राज्य सरकार ने 1800 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित कर रखा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को अच्छे स्तर की शिक्षा प्रदान करना है तथा विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। आप सभी जानते है वर्तमान युग में डिजिटल शिक्षा का एक अलग ही दौर है। और बच्चों के पास लैपटॅाप या फिर टेबलेट होने से वे अपनी शि़क्षा बेहतर तरीके से कर पाएंगें
UP फ्री लैपटॅाप योजना का उद्देश्य
जैसा कि हम सभी जानते है कि आज के दौर में शिक्षा प्रापत करने के लिए लैपटॅाप का होना आवश्यक है। शिक्षा के अलावा भी लैपटॅाप से अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी संभव है। जैसे वे छात्र जो डिस्टेंसे लर्निंग के द्वारा अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं। उन्हें अॅानलाइन क्लास लेनी होती है जिसके लिए लैपटॅाप या टेबलेट जरूरी है। छात्र लैपटॅाप के द्वारा रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा शुरु की गई यह योजना अभी लक लागू नहीं की गई है। हांलाकि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में की थी।
UP फ्री लैपटॅाप योजना 2022 के लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को निशुल्क लैपटॅाप वितरित किया जाएगा।
- योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को न्यून्तम 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 1800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
- छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना से लाभ प्राप्त करने वाले छात्र रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- यूपी फ्री लैपटॅाप योजना का लाभ पॅालिटेक्निक और आईटीआई के छात्र भी प्राप्त कर सकते है।
- फ्री लैपटॅाप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी अच्छे स्तर की पढ़ाई करेंगे और अच्छे अंक लाने का प्रयास करेंगे।
UP फ्री लैपटॅाप योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नं
- 10वीं तथा 12वीं के अंकपत्र
यूपी फ्री लैपटॅाप योजना के लिए पात्रता
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य सरकार उन्हीं छात्रों को फ्री लैपटॅाप मुहैया कराएगी जो छात्र उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं।
- लैपटॅाप प्राप्त करने के लिए छात्रों को 10वीं या 12वीं में न्यूनतम 60 से 70 प्रतिशत तक अंक लाना अनिवार्य है।
- जो छात्र इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उत्तर प्रदेश के पॅालिटेक्निक और आईटीआई के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UP Free Laptop योजना 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने अब होमपेज खुलकर आएगा।
- यहां आपको UP Free लैपटॅाप योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Apply now विकल्प को चुने।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॅार्म खुुलकर आएगा।
- यहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, विद्यालय का नाम आदि बहुत ही ध्यानपूर्वक भरना है।
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है
- अंत में आपको “Submit” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका योजना के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।
लैपटॅाप की विशेषताएं
- योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले लैपटॅाप की RAM 4 GB होगी और स्टोरेज 1 TB होगी।
- लैपटॅाप में window 10 पहले से ही इंस्टॅाल होगी।
- MS office भी लैपटॅाप में पहले से ही इंस्टॅाल होगा।
- लैपटॅाप की डिस्प्ले की बात करें तो या 14 इंच की होगी और इसकी ब्राइटनेस 220 Nits की होगी।
- फ्री लैपटॅाप योजना में दिये जाने वाले लैपटॅाप का वजन 1.5 किलो होगा।
- पावर एडाप्टर भी लैपटॅाप के साथ दिया जाएगा।
- लैपटॅाप की डिस्प्ले LED होगी।
- लैपटॅाप की बैटरी की बात करें तो इसकी एवरेज लाइफ 9 घंटे की होगी।
निष्कर्श
आज के इस लेख में हमने आपको यूपी फ्री लैपटॅाप योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की है कई सारी ऑनलाइन और ऑफलाइन न्यूज के माध्यम से यह जानकारी फैलाई जा रही है कि योजना के तहत फ्री लैपटॅाप वितरित किये जा रहे हैं पर हम आपको बता दें के अभी तक इसकी घोषणा ही हुई है। योजना के लिए पोर्टल की शुरुआत नहीं की गई है जैसे ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से अपडेट दे देंगे। हमारा आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे दिये गए कमेंट बॅाक्स में हमें लिखें।
धन्यवाद,
यह भी पढ़ें
MP CM Jan Awas Yojna 2022: मुख्यमंत्री जन आवास योजना, ऐसे करें आवेदन, EPF In Hindi: EPF क्या है,और EPF के क्या फायदें हैं?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
usareallservice.com
素晴らしい記事で、読むのが楽しみでした。また訪れます。
ilogidis.com
그들은 각자 조용히 경의를 표하고 Fang Jifan의 키 큰 등을 오랫동안 응시했습니다.
sandyterrace.com
그는 심지어 자신이 해적들을 과소평가했다고 느꼈습니다.
아시아 슬롯
“이건…” 왕젠은 약간 머뭇거리며 팡지판을 바라보았다.
에스 슬롯
아니나 다를까… 미루는 역사상 스젠자이에 숨어있었고 지금도 여기 있다.