जीरो बैलेंस अकाउंट और लघु बचत खाता कुछ ऐसी बैंकिग सुविधाएं हैं जो कई शेड्यूल्ड बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। HDFC बैंक, भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक, जीरो बैलेंस बचत खाते की सुविधा प्रदान करता है जिसके साथ व्यक्ति कई प्रतिबंधों के तहत बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। HDFC बैंक में जीरो बैलेंस खाता कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।
ऐसा कोई व्यक्ति जिसके पास पूर्ण केवाईसी नहीं है। वह भी इस बैंक में अपना खाता खोल सकता है। और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल या लैपटॅाप से ही अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
- HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए हमें सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको यहां Insta Account के विकल्प पर जाना है। यहां आपको अलग-अलग अकाउंट टाइप दिखाई देंगे। जैसे- gold & platinum account, Insta Account, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account. इसमें से आपको Insta Account को सेलेक्ट करना है।
- अब अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइज नं दर्ज करना होगा। ध्यान रहें कि यहां आपको वह मोबाइल नं दर्ज करना होगा जिसे आप अपने खाते से लिंक करना चाहते हैं।
- अकाउंट खोलने के लिए आपको यहां पर आधार कार्ड नं दर्ज करना होगा। अकाउंट खोलने के लिए वैसे तो आपके पास केवाईसी दस्तावेजों का होना जरूरी है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बिना बैंक की ब्रांच जाए आपको खाता खुल जाएगा। इसके अलावा आपको एक किट भी मिलेगी जिसमे डेबिट कार्ड, चेकबुक होगी। यह किट आपको डाक द्वारा भेजी जाएगी।
- अब आधार वेरिफाई करने के लिए “Aadhar Authentication” पर क्लिक करें। इसके बाद “request verification code” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नं पर एक OTP आएगा जिसे बॅाक्स में भरकर वेरिफाई करना होगा।
- अब अपने खाते का प्रकार चुनें। खाते के प्रकार कुछ इस तरह हैं- सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, करेंट अकाउंट। यहां पर आप रेगुलर सेविंग अकाउंट को चुनें।
- अब अगले चरण में अपने बैंक की ब्रांच को चुने। बैंक की ब्रांच को चुनने के लिए पहले अपना स्टेट और सिटी को सेलेक्ट करें।
- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारियों का विवरण दर्ज करें। जैस अपना नाम, पता, ईमेल आईडी आदि।
- अब सामने दिख रही बैंक की सुविधाओं में से आपको कौन सी सुविधा चाहिए उस पर टिक करें।
- ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। इसके बाद अगर आपको KYC करवानी है तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद हैं
1- video KYC- वीडियो केवाइसी में बैंक वीडियो काॅल के माध्यम से आपकी KYC पूरी करेगा।
2- Branch KYC- इसमें आपको केवाईसी दस्तावेजों को लेकर बैंक जाना होगा।
- इस तरह आप HDFC bank में Zero Balance account खुलवा सकते हैं।
निष्कर्श
आज हमने आपको एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है। खाता खोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमें कमेंट बॅाक्स में लिखें। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.