health id card क्या है व इसके उद्देश्य?
Health id card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की घोषणा वर्ष 2018 में की थी जो देश की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम थी। इस योजना को लाने का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाना था। देश में बढ़ते विकास के चलते सभी कार्यों को डिजिटली पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और अब इसमे स्वास्थ्य सेवाओं को भी Digital health card के माध्यम से डिजिटली रुप देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत एक डिजिटल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा जिसमें मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री रिकार्ड होगी। यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा। जिससे मरीज देश के किसी भी कोने में स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर सेवाएं प्राप्त कर सकेगा।
Digital Health ID card क्या है?
Digital Health Mission के अंतर्गत नागरिकों को डिजिटल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा जो आपके आधार कार्ड जैसा ही होगा जिसमें 14 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर होगा जिसमें मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री का रिकार्ड होगा। हेल्थ कार्ड आपकी पर्सनल डिटेल्स से बनाया जाएगा। इस कार्ड में आपसे डेमोग्राफिक जानकारी, आपकी लोकेशन, परिवार के सदस्य, मोबाइल नं सहित अन्य जानकारियों को लेकर आपके हेल्थ आईडी कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।
Digital Health card में आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री दर्ज होगी अब आपको इलाज के लिए जाते समय तमाम रिपोर्टस, फाइलें एवं अन्य चीजें ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी बस यह कार्ड मात्र से ही आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता लग जाएगी जैसे पूर्व में कराई गई आपकी जांच, आपका मेडिकल ट्रीटमेंट कहां और किस डॅाक्टर से हुआ अन्य जानकारियां विस्तार से इस कार्ड के माध्यम से मिल जाएंगी।
Digital हेल्थ कार्ड के उद्देश्य
- योजना को शुरु करने का उद्देश्य मेडिकल सुविधाओं को डिजिटल बनाना है।
- मरीजों को आॅनलाइन वेरिफाइड डाॅक्टर्स की सुविधा देना।
- मरीजों को One Nation, One health card के तहत देश में कहीं भी मेडिकल की सुविधा।
- मरीज को इलाज से जुड़े दस्तावेजों, पर्चों, फाइलों, रिपोर्टस को बार-बार नहीं लाना होगा।
Digital health id card के फायदें
1. आपके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां आपके कार्ड से लिंक कर दी जाएगी जिससे आपकी हेल्थ से जुड़ी जानकारियां आपके हेल्थ कार्ड में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी।
2 .अगर आपको दूसरी जगह इलाज के लिए जाना है तो आपका इलाज से जुड़े पर्चें, फाइलेें, रिपोर्टस अन्य चीजें ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हेल्थ कार्ड के मााध्यम से सभी जानकारियां कभी भी और कहीं भी प्राप्त हो जाएगी।
3.अगर आपको अस्पताल मेें भरती होना पड़ता है तो आप अपने हेल्थ कार्ड से अपनी मेडिकल हिस्ट्री को एक्सेज कर सकते हैं।
4. हेल्थ कार्ड के माध्यम से आप देश भर में मौजूद वेरिफाइड डाॅक्टर्स की पहचान कर सकते हैं।
5 .आप अपने हेल्थ कार्ड में अपने नाॅमिनी को भी जोड़ सकते हैं। नाॅमिनी आपके पर्सनल हेल्थ रिकार्डस को देखने और मैनेज करने में मददगार साबित हो सकता है।
health id card online apply कैसे करें?
- डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको National Digital Health Mission की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको Create your health ID पर जाना होगा।
- अब आपके सामने दो आॅपशन्स होंगे एक आधार कार्ड के माध्यम से और एक मोबाइल नं के माध्यम से यदि आप Generate Via Adhar पर क्लिक करते हैं तो आपको अपना आधार कार्ड नं दर्ज करना होगा और यदि आप मोबाइल नं से आवेदन करना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नं दर्ज करें।
- मोबाइल नं दर्ज करने के बाद आपके नं पर एक OTP आएगा जिसे आपको बाॅक्स में भर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फाॅर्म खुल कर आ जाएगा।
- आवेदन फाॅर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें साथ ही साथ मांगे गए दस्तावेजों को भी अटैच कर लें।
- अंत में आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी हेल्थ ID generate हो जाएगी।
इतना करने के बाद आपका health id card registration पूरा हो जायेगा। आप इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। health id card download करने के लिए इस download के बटन पर क्लिक करें।
Health ID card के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए
- व्यक्ति का निवास प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नं
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पास बुक
Key Highlights of Digital health ID card
योजना का नाम डिजिटल हेल्थ आई डी कार्ड
लांच दिनांक 15 अगस्त 2020
विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को हेल्थ कार्ड प्रदान करना
लाभार्थी सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट www.healthid.abdm.gov.in
अब तक कुल हेल्थ आईडी 14,49,34,485
स्वास्थ्य सुविधाएं पंजीकृत 14,979
डाॅक्टर पंजीकृत 6,407
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Helpline no.- 1800114477
Email Id- [email protected]
Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
निष्कर्श-
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको हेल्थ कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Read Also
Post Office Schemes: डाकघर की योजनाओं से पाए लाभ
E-mandi क्या है और किसान व व्यापारी कैसे प्राप्त कर सकते है लाभ?
Pradhan Mantri Awas Yojana 2021: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और देखें लिस्ट
qiyezp.com
최초의 타블로이드는 모두 구매자와 판매자를 위한 것이었습니다.