Categories Blog

ये है KVS Exam Date 2023 और ऐसे करें Admit Card डाउनलोड

विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। पूरे भारत में केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित थी। आवेदन के  माध्यम से कुल 13,404 शिक्षण एवं गैर शिक्षण पदों की भर्ती की जानी है। 

KVS परीक्षा तिथि:- KVS पेपर दिनांक 2023 की घोषणा बहुत जल्द केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आधिकारिक रूप से की जाने वाली है। यह अनुमान लगाया गया है कि परीक्षा 2023 में होगी। जो उम्मीदवार शिक्षक के विभिन्न पदों के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं और 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि केवीएस हॉल टिकट 2023 पेपर की तारीख से ठीक एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

KVS admit card 2023

आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने रिक्त पदों की परीक्षा के लिए किसी भी तिथि की पुष्टि अब तक नहीं की है। हांलांकि यह परीक्षा जनवरी के अंत तक या फरवरी में होने की संभावना है। जैसे ही केवीएस द्वारा परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी, उसके बाद परीक्षा तिथि से दस दिन पूर्व आप अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॅाल में बैठने की अनुमति नहीं होगी। 

KVS exam details

Exam conducting body Kendriya Vidyalaya Sangathan
Post PRT, TGT, PGT and Non-teaching
year 2023
Mode of exam online
KVS Exam Date 2023 To be notified
Official website www.kvsangathan.nic.in

 

KVS exam pattern

केवीएस परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

  • प्रश्नों की संख्या- 180
  • कुल अंक- 180
  • निगेटिव मार्किंग- नहीं
  • परीक्षा का समय- 180 मिनट
  • परीक्षा का माध्यम- online
  • प्रश्नों के प्रकार-  बहुविकल्पीय

KVS admit card download कैसे करें?

केवीएस परीक्षा तिथि आने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिये गए चरणों का पालन करना होगा। 

  • सबसे पहले @kvsangathan.nic.in पर जाएं, जो KVS की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज का एक पैनल दिखाई देगा। जहां आपको “केवीएस एडमिट कार्ड 2023” का विकल्प दिखाई देगा। 
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। 
  • यहां, आपको अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसी जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपका टिकट एक नई विंडो में दिखाई देगा। एडमिट कार्ड आपको बताएगा कि परीक्षा कब और कहां होगी।
  • इस तरह आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

निष्कर्ष– इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि KVS Exam कि डेट क्या है और आप कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इससे जुड़ा हुआ और कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

2 comments

I like foregathering utile information , this post has got me even more info! .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *