Categories Blog

Ration card apply online delhi

 आज इस पोस्ट में आपको आपका delhi rashan card बनवाने के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं, इससे होने वाले लाभ और ऐसी कई सुविधाओं की जानकारी देंगे तो आप इसकी पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक इसे पढ़ें। 

देश में कोरोना वायरस आने के बाद से सभी को खाने-कमाने की दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर देश के नागरिकों की हर प्रकार से मदद करने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार ने जनता के लिए फ्री राशन देने की शुरुआत की है। 

यह मोर्चा राज्य सरकारों ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए संभाला और गरीब परिवारों तक फ्री राशन पहुंचाने की योजना जारी रखी। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यह हर राज्य के लिए है, ऐसे में यदि आप दिल्ली में रहते हैं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको राज्य के खाद्य विभाग द्वारा दिल्ली राशन कार्ड बनवाना होगा। 

दिल्ली राशन कार्ड दिल्ली के फ़ूड सप्लाई डिपार्टमेंट द्वारा राज्य में  APL / BPL / AAY श्रेणियों में आने वाले लोगों के लिए जारी किया गया है। राज्य के जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए उनके लिए राज्य के खाद्य विभाग (Department of Food Supplies) द्वारा आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गई है। इस ऑनलाइन सुविधा में राज्य के लोग अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण भी करवा सकते हैं। 

दिल्ली राशन कार्ड 2022 लिस्ट ( Delhi rashan card 2022 list )

राजधानी दिल्ली की सरकार ने दिल्ली राशन कार्ड 2022 का आवेदन पत्र Department of Food Supplies and Consumer Affairs द्वारा जारी किया है। राज्य में जो भी लाभार्थी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह e-food security delhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । 

दिल्ली के नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के लोग सरकार द्वारा राशन की दुकान पर भेजे जाने वाले खाद्य जैसे चीनी, चावल, गेहूं आदि बहुत ही कम दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। इसे आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

राशन कार्ड धारकों को 2 महीने मुफ्त राशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मई 2021 को दो महत्वपूर्ण निर्णय लेने का एलान किया। पहला उन्होंने ऑटो टैक्सी चालकों को 5000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही। वहीं पर उनका दूसरा निर्णय 72 लाख राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाये। 

यह राशन 2 महीने तक प्रदान किया गया, जिससे दिल्ली के नागरिकों की आर्थिक सहायता हो सके और वह मुफ्त में राशन प्राप्त करके अपना भरण-पोषण कर सकें।

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2022 ( Delhi rashan card list 2022 )

राज्य सरकार के Department of Food Supplies राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। राज्य के जिन लोगों ने हाल ही में अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह National Food Security Act (NFSA) से लाभार्थी दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम आसानी से चेक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन लिस्ट में जिनका नाम मौजूद है उन्हें उचित दर की दुकानों से सब्सिडी दाम पर राशन मिलेगा और जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं है उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त होगा। दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2022,  दिल्ली के खाद्य आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल nfs.delhi.gov.in पर उपलब्ध है।

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार ( Delhi rashan card types )

APL Ration Card – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए हैं, जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है। उन परिवार को APL राशन कार्ड प्रदान किया जाता है।

BPL Ration Card – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं। इनकी वार्षिक आय 10 हज़ार रूपये से काम होती है। इन परिवारों को सरकार द्वारा BPL राशन कार्ड प्रदान किया गया है। 

AAY Ration Card – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किये जाते है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है। उन्हें AAY राशन कार्ड प्रदान किया जाता है।

राशन कार्ड के लाभ ( Rashan card benefits )

राशन कार्ड देश के नागरिकों के लिए आवश्यक है। राशन कार्ड राज्य के नागरिकों की आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी किये जाते है। इसकी मदद से सरकार द्वारा गरीब परिवारों को कम दर पर राशन दिया जाता रहा है। इसके और भी कई लाभ है जिनमे से कुछ नीचे बताए हैं। 

राज्य के नागरिक राशन कार्ड की मदद से अपने लिए राशन की दुकान से राशन जैसे चावल, चीनी, केरोसिन, दाल आदि कम दरों पर खरीद सकते है। 

गरीब परिवार बिना महंगाई कि चिंता किये अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते है।

राशन कार्ड को आप  सरकारी दफ्तर मेंअपनी पहचान के रूप में भी काम ला सकते हैं। 

वोटर आईडी बनवाने के लिए भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

राशन कार्ड लोगों को बहुत कम कीमतों पर खाद्य पदार्थों को प्राप्त करने में मदद करता है। 

दिल्ली राशन कार्ड से कम दरों पर राशन मिलने से उन परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होता है।

राशन कार्ड का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी आप कर सकते है।

स्कूल में छात्रवृति लेने के लिए भी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।

दिल्ली राशन कार्ड 2022 के आवश्यक दस्तावेज़ 

राशन कार्ड सभी के लिए आवश्यक है जिससे सरकार द्वारा कम दरों पर दिए जाने खाद्य पदार्थों को गरीब परिवारों तक पहुंचाया जा सके। यदि किसी के पास दिल्ली राशन कार्ड नहीं है तो वह आसानी से राशन कार्ड बनवा सकता है, इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तवेज की ज़रूरत होगी जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। इन सभी दस्तावेजों को अवश्य लेकर जाएं। 

आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए 

आधार कार्ड

पेन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक अकाउंट पासबुक 

Delhi Ration Card ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

राशन कार्ड के ज़रिये आपको राशन राज्य सरकार देती है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो लाभार्थी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताया है उस तरीके को फॉलो करे और delhi rashan card बनवा सकते हैं।

» सबसे पहले आवेदक को E-Food Security की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

» होम पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन में Apply Online for Food Security का ऑप्शन दिखेगा। 

» ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक  नया पेज खुल जायेगा। 

» इसके बाद आप E-District Portal पर पहुंच जायेंगे। 

» E-District Portal पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा जिस पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा।

» Register के विकल्प पर क्लिक करें। 

» अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

» इस फॉर्म में आपको Document Type और Document Number आदि भरना होगा। 

» रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन कर New Ration Card Registration Form पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।

» अब आप फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ठीक से भर दें। 

» जानकारी भरने के बाद दिये गए Submit बटन पर क्लिक कर दें।

» इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपका आवेदन भी पूरा हो जाएगा।

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए जिन्होंने अप्लाई किया है उन्हें अगर राशन कार्ड नहीं मिला है तो अपने आवेदन के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

» सबसे पहले आपको दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति विभाग nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

» होम पेज पर आपको Citizen Corner का सेक्शन दिखाई देगा।

» आपको इस सेक्शन में Track Food Security Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आयेगा।

» इस पेज पर आपको आधार नंबर, NFS एप्लिकेशन आईडी / ऑनलाइन नागरिक आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर यह सभी दर्ज करना होगा।

» उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। 

» अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा।

ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

» सबसे पहले आपको दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति विभाग nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

» अब आपको Citizen Corner के सेक्शन में से get e-ration card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद NFS में दिए गए राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, एचओएफ / एनएफएस आईडी का आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।

» इसके बाद आप Continue के बटन पर क्लिक कर दें। 

» अब आपको ई-राशन कार्ड दिख जाएगा।

» स्क्रीन पर आए delhi rashan card का e-ration card को पाने के लिए download के ऑप्शन पर क्लिक करें।

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया 

यदि आप जानना चाहते हैं कि दिल्ली राशन कार्ड में आपका नाम या आपके परिवार का नाम है या नहीं तो आप सरकार द्वारा जारी लिस्ट में देख सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हमने इन स्टेप्स को नीचे बताया है, इन्हे फॉलो कर आप लिस्ट देख पाएंगे। 

» लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा। 

» वेबसाइट के होम पेज से Citizen Corner पर जाना होगा।  

» यहां आपको FPS Wise Linkage of Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  

» अब अगर आपको अपना एफपीएस लाइसेंस नंबर, एफपीएस नाम दर्ज करना होगा।

» इसके बाद बस आप अपना सर्कल चुनें और search पर क्लिक करें। 

» पता सूची के साथ FPS नाम आपके निकट स्थान की जांच करने के लिए होता है। 

» कार्ड से जुड़े कॉलम में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

» अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप जिसका नाम देखना चाहते हैं देख लें। 

राशन कार्ड की डिटेल्स देखने कि प्रक्रिया 

» राशन कार्ड डिटेल की डिटेल जानने के लिए आपको दिल्ली राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

» अब होम पेज से आपको citizen corner पर जाना होगा। 

» फिर view your ration card details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा। 

» इस पेज पर आपको किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, NFP एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।

» अब search के बटन पर क्लिक करना होगा। 

» इसके बाद आपके स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाएगी।

अपने FPS जानने की प्रक्रिया

» FPS की डिटेल जानने के लिए आपको दिल्ली राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

» वहां  पर आपको सिटीजन कॉर्नर पर जाना होगा।

» अब आपको इस ऑप्शन में से Know your fair price shop के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद अगला पेज खुल कर आएगा। 

» इस पेज पर आप किसी भी परिवार के सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें। 

» फिर अब आपको search के बटन पर क्लिक करना होगा।

» अब आपके सामने FPS की सभी जानकारी जाएगी।

delhi rashan card temporary ration e-coupon आवेदन करने की प्रक्रिया

» यदि आपके पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं है या फिर राशन कार्ड नहीं है और आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आप temporary ration coupon के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दिया हुआ है जिसे फॉलो कर आप आवेदन कर लेंगे। 

» आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

» होम पेज पर आपको apply for temporary ration coupon के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

» आपको ‘यहां क्लिक करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

» इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

» अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा। 

» इस OTP को आप ओटीपी बॉक्स में भर दें।

» अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा। 

» इस फॉर्म में आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देनी होगी। 

» जैसे ही आपका e-coupon बन जाएगा, आपके मोबाइल पर sms आएगा।

» इस sms में आपको डाउनलोड करने के लिए लिंक दी गई जाएगी।

» आपको इस लिंक पर क्लिक करके e-coupon डाउनलोड करना होगा।

» अब आप इस e-coupon को दिखाकर राशन कार्ड ले सकते हैं।

FPS license renew करने की प्रक्रिया

» E-Food Security की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

» वहां पर आप को renew FPS license के लिंक पर क्लिक करना होगा।

» इसमें आपको अपना FPS license नंबर दर्ज करना करें और सर्च बटन पर क्लिक करें 

» इसके बाद एक फॉर्म फार्म खुलकर आपके सामने आएगा उसमे पूछी गयी सारी जानकरी आपको उस फॉर्म में दर्ज करनी होगी।

» इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

delhi rashan card में अपना सर्किल ऑफिस सर्च करने की प्रक्रिया

» सबसे पहले आपको E-Food Security दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

» वहां citizen corner से search your circle office के लिंक पर क्लिक करना करें। 

» इसमें आपको अपने लोकेलिटी का नाम दर्ज करके आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

» आपके सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सर्किल ऑफिस से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

» इसमें आपको जो भी जानकारी लेनी है आप आसानी से उन्हें देख सकते हैं। 

डाटा वॉइस delhi rashan card एफएसओ तथा इसी द्वारा कैंसिल होने की रिपोर्ट कैसे देखे ?

» सबसे पहले आपको E-Food Security दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

» आपको डाटावाइज RC cancel एफएसओ/एसी के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

» यह आपको सिटीजन कॉर्नर के अंतर्गत मिल जाएगा।

» इसमें आपको किसी तिथि का चयन करना होगा।

» अब आपको view report के बटन पर क्लिक करना होगा।

» जैसी आप व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे। 

» अब आपके सामने कैंसिल राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया

दिल्ली राशन कार्ड में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होता है यदि किसी कारणवश आपको नंबर बदलने की आवश्यता हो तो नीचे दी हुई प्रक्रिया से आप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। 

आपको ई-खाद्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

होम पेज पर आपको citizen corner के अंतर्गत रजिस्टर/चेंज मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे :-आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, नाम और नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 

फिर SAVE बटन पर क्लिक करें। 

इस प्रकार आप अपना मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट कर पाएंगे।

Provisional FPS license डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आपको delhi rashan card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां  पर आपको डाउनलोड प्रोविजनल FPS लाइसेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

यह आपको  citizen corner के अंतर्गत मिलेगा।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। 

इस पेज पर आप अपना एफपीएस लाइसेंस नंबर तथा एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। 

जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Provisional FPS license  सामने आ जायेगा। 

अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा सकते हैं।

ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको पब्लिक ग्रीवेंस मॉनिटरिंग सिस्टम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

होम पेज पर आपको लॉज योर ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

फिर एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आपको ग्रीवेंस फॉर्म दिखेगा।

अब आप इस ग्रीवेंस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड आदि भर दें। 

उसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

इस प्रक्रिया को पूरा कर आप अपना ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको ग्रीवेंस मॉनिटरिंग सिस्टम delhi rashan card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

होम पेज पर आपको view status of your grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। 

इसमें आप अपना ग्रीवेंस नंबर तथा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ग्रीवेंस स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होगा।

delhi rashan card Helpline Number 

Department of Food, Supplies and Consumer Affairs,

Phone number :- 011-23378759

हेल्पलाइन नंबर – 1800-11-0841

Email id :- [email protected]

निष्कर्ष :- हमने आपको इस पोस्ट में लगभग सभी जानकारी दे दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं। राज्य के नागरिक जो इसका लाभ उठाना चाहते हैं, वह राशन कार्ड से जुडी दूसरी जानकारी प्राप्त करने के लिए  हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा यदि दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन के समय कोई समस्या हो रही है तो उनके लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

 

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022

 kisan credit card yojana क्या है ?

0 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *